UP News: यूपी के कानपुर (Kanpur) में रहने वाली तीन तलाक (Triple Talaq) पीड़िता ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से न्याय की गुहार लगाई है .पीड़िता ने गुहार लगाते हुए कहा है कि अगर गुहार नहीं सुनी गई तो वह सीएम कार्यालय के बाहर बेटी के साथ आत्मदाह कर लेगी. पीड़िता ने सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा कानपुर के पुलिस अधिकारियों को भी चिट्ठी लिखी है. पीड़िता शहर के किदवई नगर थाना क्षेत्र के जूही लाल कॉलोनी की रहने वाली है. 


पीड़िता ने बताया कि उसका निकाह छह साल पहले सिद्धार्थनगर के रहने वाले तारिक से हुआ था. आरोप है कि पति तारिक ने लखनऊ की रहने वाली एक अन्य महिला सना से भी चुपचाप निकाह किया था. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके पति के बड़े भाई गुलरेज अखर पुलिस में है जो उस पर गलत नीयत रखते थे. इसके ऐतराज पर उसके पति ने उसे परेशान और प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था. इस दौरान जब वह गर्भवती हुई तो मायके कानपुर आ गई. यहां मायके में उसने एक बेटी को जन्म दिया लेकिन ये बात जब पति को बताई तो वो लोग खुश होने की बजाय उसे फोन पर और परेशान करने लगे, जिसके बाद पति ने फोन पर उसे तलाक दे दिया.


मायके वालों पर दर्ज कराया गया फर्जी केस


पीड़िता का ये भी आरोप है कि उसके जेठ मायके वालों पर फर्जी केस दर्ज करा रहे हैं. इसी से आहत होकर वह सीएम से गुहार लगा रही है और इसको लेकर सीएम को ट्वीट भी किया है. वहीं इस मामले की जानकारी के बाद पुलिस का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी मिली पर महिला के ससुराल वालों की तरफ से महिला के मायके वालों पर थाना भवानी गंज जनपद सिद्धार्थनगर में केस दर्ज है जिपर कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू जारी किया है, वही एनबीडब्ल्यू लेकर वहां की पुलिस यहां आई थी ,अन्य आरोपों को लेकर मामले की जांच की जा रही है . 


ये भी पढ़ें -


Rampur: हेट स्पीच मामले में आजम खान को मिली रेगुलर बेल, कोर्ट से निकलकर बोले - 'बताने को कुछ नहीं बचा'