Hit And Run Law: कानपुर में ट्रांसपोर्ट और टैक्सी यूनियन के चालकों ने नए सड़क कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की वजह से कई कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. जाम से निकलने में राहगीरों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ा. नए साल के पहले दिन चालकों ने डिवाइडर के पास आड़े तिरछे ट्रक खड़े कर दिए. उन्होंने हिट एंड रन कानून के विरोध में नारेबाजी की. सोमवार की सुबह प्रदर्शन की वजह से कानपुर सागर हाईवे समेत कई जगहों पर जाम की स्थिति बन गई.


नए सड़क कानून से ड्राइवर नाराज


सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. ट्रक चालकों ने रमईपुर, धरमपुर, स्योदि गांव के पास हाईवे को जामकर कर नारेबाजी की. प्रदर्शन के कारण कानपुर हमीरपुर मार्ग, फतेहपुर जहानाबाद मार्ग, कानपुर देहात गजनेर मार्ग पर लंबा जाम देखने को मिला. चक्काजाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारी  चालकों को समझाने की कोशिश की. ट्रक चालकों ने नए सड़क कानून के विरोध में प्रदर्शन जारी रखा. नए साल का जश्न मनाने निकले लोग जाम की वजह से काफी परेशान दिखे.


डिवाइडर के पास खड़े किए ट्रक


प्रदर्शनकारी चालकों से बात करने एसीपी रंजीत कुमार मौके पर पहुंचे. एसीपी रंजीत कुमार ने प्रदर्शकारियों से जाम खोलने की अपील की. प्रदर्शकारी चालकों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसीपी को सौंपकर नए सड़क कानून वापस लेने की मांग की. एसीपी को ज्ञापन सौंपने के बाद चालकों ने चक्काजाम समाप्त करने की घोषणा की. बता दें कि चालकों में हिट एंड रन कानून के खिलाफ नाराजगी है. नए कानून में सात लाख की भारी भरकम राशि के साथ दस साल की सजा का भी प्रावधान है. चालकों ने केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए मोर्चा संभाल लिया है. उन्होंने नए सड़क कानून का खुलकर विरोध किया.


नए साल पर जाम में फंसे यात्री


सड़क दुर्घटना में मौत होने पर चालकों ने बीस लाख रुपए का मुआवजा दिलाने की भी मांग की है. ट्रक चालकों ने चेतावनी दी है कि नए नियम को वापस नहीं लेने पर फिर चक्काजाम किया जाएगा. दल बल के साथ मौके पर पहुंचे एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि ट्रक चालकों को समझा बुझाकर हाईवे पर लगा जाम खुलवाया है. पुलिसकर्मी हाईवे पर आड़े तिरछी खड़ी गाड़ियों सड़क से हटाने में लगे रहे. एसीपी रंजीत कुमार ने ट्रक चालकों को विरोध प्रदर्शन संवैधानिक रूप से करने की नसीहत दी. उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों का ज्ञापन लेकर जाम खुलवा दिया गया है. जाम खुलने के बाद घंटों फंसे यात्रियों ने राहत की सांस ली. 


Gorakhpur News: रोडवेज बस चालकों ने किया चक्का जाम, नए कानून को वापस लेने की मांग, यात्री हुए परेशान