Kanpur Crime News: कानपुर में एक कमरे में दो भाइयों की जलकर मौत हो गई. एक साथ जले दो भाइयों की मौत पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. मौत पर हत्या की संभावना जताई जा रही है. आग से निकले धुएं से सबको चौंका दिया. आग देख कमरे के बाहर मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई. लोगों ने आग बुझाने के प्रयास किए लेकिन कुछ ही देर में कमरे के अंदर दो नौजवानों के साथ सब जलकर राख हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
दरअसल यह पूरा मामला कानपुर का है जहां एक कमरे में पूरी तरह से जल चुके दो शवों और कमरे में रखे समान की जले हुए अवशेष मिले है. जो इस घटना की गवाही दे रहे हैं कि कानपुर के सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के कसिगवा गांव के रहने वाले दो मौसेरे भाइयों की एक साथ जलकर मौत हो गई है. 23 साल के अनिल और 21 साल के राज रिश्ते में मौसेरे भाई थे. साथ ही एक कमरे में अक्सर सोया करते थे.
आग से जलकर दो भाईयों की मौत
अनिल अपने माता पिता की अकेली संतान था. माता पिता के देहांत के बाद मध्यप्रदेश में रहने लगा था. लेकिन कुछ समय पहले अपने कानपुर के गांव आकर रहने लगा था. अनिल ने अपने एक रिश्तेदार की बेटी से प्रेम संबंधित चलते छुपकर विवाह कर लिया था. जिसके बाद अनिल और उसके रिश्तेदारों में कुछ विवाद हुआ. लेकिन सब ठीक होने के बाद लड़की का परिवार इस रिश्ते को लेकर तैयार हो गया. जिसके बाद अनिल की शादी को अप्रैल महीने में करने के लिए सहमति बनी थी.
वहीं अनिल अपनी शादी की तैयारी में खुशी होकर अपने मौसेरे भाई राज के साथ अपने कमरे में सोने के लिए चला गया. लेकिन देर रात अचानक अनिल के कमरे से आग की लपटें और धुआं निकलने लगा. जिसके बाद चीख पुकार मच गई. लेकिन जब तक कोई कुछ करता आग ने विकराल रूप ले लिया. कमरे में मौजूद दो भाइयों के साथ घर के अंदर रखा हर समान जलाकर राख कर दिया.
दो भाईयों की मौत पर हत्या का शक
दो भाइयों की मौतों पर अब हत्या की बात निकल कर सामने आ रही है. आरोप है कि पुराने जमीनी विवाद के चलते ये आग हत्या के इरादे से लगाई गई है. मृत लड़कों के रिश्तेदार ने ये आरोप लगाया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्षी इकट्ठा किए हैं. दोनों मृत लड़कों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस के अपर पुलिस आयुक्त हरिश्चंद्र ने मौके पर पहुंचकर जांच करना शुरू कर दिया है और इस बात को कहा है कि किसी ज्वलनशील चीज से दोनों लड़कों की जलकर मौत हुई है.
ये भी बढ़ें: Kanpur News: आचार संहिता लगते ही पुलिस अलर्ट मोड में, वाहन चेकिंग के दौरान दो लोगों से 5 लाख रुपये बरामद