कानपुर में लव जिहाद और धर्मांतरण के दो मामलों ने पुलिस को किया हैरान, हिंदू संगठन भी आए सामने
Kanpur News: लव जिहाद के साथ धर्मांतरण के मामले बढ़ रहे हैं. इन्हें रोकने के लिए अब और भी सख्ती की जानी चाहिए. त्वरित कार्यवाही करनी चाहिए. जिससे ये मामले कम हो सकें. लव जिहाद को लेकर सरकार कानून लाए.
Love Jihad case in Kanpur: प्रदेश से लेकर केंद्र की सरकार लव जिहाद और धर्मांतरण जैसे मामलों को लेकर सख्त है. ऐसे मामलों को कानून के दायरे में लाया जा रहा है, बावजूद इसके लव जिहाद और धर्मांतरण जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जिसके चलते कानपुर पुलिस भी हैरान है क्योंकि एक साथ दो मामलों ने कानपुर पुलिस कमिश्नरेट पहुंचकर पुलिस अधिकारियों को हैरान कर दिया है और खास बात ये कि ये दोनो मामलों में पीड़िता हिन्दू संगठन के साथ पुलिस की दहलीज पर पहुंची.
कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र की एक नाबालिक बच्ची को उसी के क्षेत्र के रहने वाले दो युवक समर और नवाब अली अक्सर स्कूल आते और जाते परेशान किया करते थे. दोनों बदमाशों का मकसद नाबालिक बच्ची को धर्मांतरण कर अपने धर्म में जोड़ने का था. आरोप ये भी है कि दोनों युवक नाबालिक को जबरन धर्म बदलकर उनसे शादी करने का दबाव भी बना रहे थे और ऐसा न करने पर बच्ची के पिता और उसे जान से मारने की धमकी भी देते थे. नाबालिक बच्ची का पिता खुद पुलिस विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है. बावजूद पुलिस से शिकायत करने पर कोई खास कार्यवाही नहीं हुई. बच्ची के पिता का पुलिस कमिश्नरेट में रो रो कर बुरा हाल है. उसका कहना है कि उनके पड़ोस की रहने वाली एक मुस्लिम महिला इस पूरे प्रकरण में अहम भूमिका है जिसने इन दो मुस्लिम युवकों को मेरी बेटी के पीछे लगाया है और उसका कहना है कि अगर हिन्दू लड़की को मुस्लिम धर्म में परिवर्तित करा लिया तो जन्नत मिलेगी.
पीड़िता के साथ दुष्कर्म कर वीडियो भी बनाया
वहीं दूसरा मामला कानपुर के बर्रा थान क्षेत्र का है, जहां रहने वाली भले ही नाबालिक नहीं है लेकिन उसके साथ भी धर्मांतरण जैसा मामला सामने आया है. जो पहले लव से शुरू हुआ और फिर अपने धर्म को छुपाकर रिश्ता बढ़ाया गया. इस मामले में भी पीड़िता का आरोप है कि बउआ उर्फ अकील ने उससे शादी करने की बात कही थी. दरअसल बर्रा थाने क्षेत्र की रहने वाली ये लड़की जहां काम करती थी, वहीं आरोपी मुस्लिम युवक भी रहता था. लेकिन काम करने वाली जगह पर उसे लोग बउआ के नाम से जानते थे. इसी धोखे से दोनों में दोस्ती हुई और जब राज खुला तो आरोपी ने पीड़ित से निकाह करने की बात कही और अपना धर्म छोड़कर इस्लाम स्वीकार करने का दबाव बनाया. इसके साथ ही आरोप ये भी है कि पीड़िता के साथ युवक ने शारीरिक संबंध भी बनाए थे और उसका वीडियो भी बनाया था जिसको लेकर दबाव बनाया जा रहा था और उसके एवज में पैसों की मांग भी की जा रही थी.
दोनों मामलों में हिंदू संगठन सामने आया है
पूरे मामले मे हिंदू संगठन के लोग सामने आए और दोनों ही मामलों को देखते हुए कहा कि शहर में जिहादी मानसिकता और लव जिहाद के साथ धर्मांतरण के मामले बढ़ रहे हैं. इन्हें रोकने के लिए अब और भी सख्ती की जानी चाहिए और त्वरित कार्यवाही कर एक्सन लेना चाहिए जिससे ये मामले कम हो सकें और लोगों में पुलिस और कानून का खौफ कायम हो. इस मामले में कानपुर पुलिस कमिश्नरेट पहुंची पीड़िताओं से जानकारी हासिल कर पुलिस अधिकारी अमिता सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है और इस मामले मे जल्द से जल्द कार्यवाही की जाएगी और दोषियों को जांच के बाद कानून के दायरे में लाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Meerut Stampede: शिव महापुराण कथा में भीड़ बेकाबू हुई, कई महिलाएं गिरीं, चीख पुकार मची, 4 घायल