Kanpur News: कानपुर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्हें पुलिस और प्रशासन का भी डर नहीं रह गया है. ऐसा ही एक मामला नजीराबाद क्षेत्र में देखने को मिला जहां देर रात अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने अधिवक्ता के घर के बाहर गाड़ी रोककर धमकी दी और फायरिंग कर मौके से फरार हो गए. ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस हर बार की तरह बस जानकारी ही जुटाने में लगी है. 


ये मामला कानपुर के थाना नजीराबाद क्षेत्र के हर्षनगर मोहल्ले का है जहां रहने वाले अधिवक्ता अश्वेंद्र सोनकर वारसी के घर अज्ञात हमलावरों ने धमकी देते हुए फायर झोंक दिया और मौके से फरार हो गए. घनी आबादी वाले क्षेत्र दो बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में घटना को अंजाम देते हुए अधिवक्ता का नाम लेकर बुलाया और धमकी देते हुए कहा कि मुकदमा वापस ले लो वरना अगली गोली छाती पर पड़ेगी. 


अधिवक्ता के दरवाजे पर फायर कर फरार
बदमाशों की आवाज सुनकर जैसे ही अधिवक्ता अपने घर से बाहर निकले वो घर के दरवाज़े पर फायरिंग झोंकते हुए फरार हो गए. अधिवक्ता अश्वेंद्र सोनकर ने बताया कि उनका क्षेत्र के ही रहने वाले अशोक और सजल से विवाद चल है. उन्होंने सरकारी संपत्ति के बेचे जाने को लेकर अशोक और सजल के खिलाफ शिकायत कर मुकदमा लिखवाया था जिसकी खुन्नस ये लोग मानते हैं. 


उन्होंने आरोप लगाया कि उनके घर पर जो फायरिंग हुई है उन्हें उन्हीं के गुर्गों ने अंजाम दिया है. हालांकि हमलावर नकाब में थे जिससे उनकी पहचान नहीं हो सकी है. पीड़ित अधिवक्ता की शिकायत पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है मामले की जांच की जा रही है. 


इस घटना पर सहायक पुलिस आयुक्त स्वरूपनगर शिखर ने बताया की घटना की जानकारी 112 के माध्यम से पुलिस को दी गई और मौके अपर पुलिस टीम ने जाकर मुआयना किया है. पास ही लगे सीसीटीवी में आरोपी दिखाई दिए हैं. पुलिस ने वीडियो के आधार पर जानकारी जुटाने में लग गई है. लेकिन, खुलेआम दी गई इस धमकी के बाद पुलिस प्रशासन पर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.


सपा विधायक को राहत, हाईकोर्ट से दी जमानत, उनके खिलाफ 101 वारंट हुए थे जारी