कानपुर के दो रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से बंद करने का फैसला, जानिए वजह
अधिकारियों की बैठक में ये फैसला लिया गया और संबंधित लेखपालों को निर्देशित किया गया है कि वो इस नए स्टेशन को लेकर भूमि अधिग्रहण के लिए भौतिक परीक्षण के लिए रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है.
UP News: भारतीय रेल से ज्यादातर लोग सफर करते हैं और इस सफर को सबसे सुगम माना जाता है. लेकिन इसी के दरमियान लोगों को जाम की समस्या से जूझना भी पड़ता है. अब रेलवे और शहर प्रशासन की ओर से शहर के लोगों को एक बेहतर सौगात देने का फैसला लिया है जो कानपुर की जनता के लिए मील का पत्थर साबित होगी. ये फैसला कानपुर के मंदना-अनवरगंज एलिवेट ट्रैक को लेकर किया गया है जिसमें शहर के दो पुराने रेलवे स्टेशनों को हमेशा के लिए पूरी तरह से समाप्त कर उसकी जगह नया स्टेशन बनाकर जनता को सौगात देने का प्रस्ताव भेजा गया है.
वहीं रेलवे के अधिकारियों और जिला प्रशासन की एकजुट होकर एक बैठक हुई जिसमें नए स्टेशन के प्रस्ताव पर चर्चा हुई. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि रावतपुर और कल्याणपुर स्टेशनों को समाप्त कर दिया जाएगा. इनकी जगह एक नया स्टेशन बनेगा. जिसका नाम देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रखा जाएगा. कानपुर विश्विद्यालय के सामने इसे बनाने की रूप रेखा तैयार की गई है.
क्या दिया गया निर्देश
अधिकारियों की बैठक में ये फैसला लिया गया और संबंधित लेखपालों को निर्देशित किया गया है कि वो इस नए स्टेशन को लेकर भूमि अधिग्रहण के लिए भौतिक परीक्षण के लिए रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है. इसके चलते नगर निगम, जलकल केस्को के अधिकारियों को भी शामिल किया गया और भूमिगत लाइनों को स्थानांतरित करने को लेकर रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए गए हैं. इस बाबत केस्को के अधिकारियों को रेलवे ट्रैक के सामने बिछी टेंशन लाइन कहीं और डायवर्ट करने के लिए जिम्मेदारी दी गई है.
कानपुर के कमिश्नर अमित कुमार की माने तो सभी संबंधित अधिकारियों को अपनी-अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. जिसे बनाने में लगभग 3 महीनों का समय लगेगा , जिसके बाद ही रिपोर्ट आगे भेजी जाएगी. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस रेलवे ट्रैक के लिए निर्माण में लगभग दो साल का समय लगेगा. इसे बनाने में 900 करोड़ रुपए का खर्च आएगा और शायद ये खर्च इससे भी ज्यादा पहुंच जाए. फिलहाल ये रकम अनुमानित है. रावतपुर और कल्याणपुर स्टेशनों को समाप्त कर दिया जाएगा. इनकी जगह एक नया स्टेशन बनेगा, रिपोर्ट तैयार होते ही आगे की कार्यवाही शुरू की जाएगी.
बिजली चोरी के आरोपों पर सपा सांसद ने कहा- 'इसमें कुछ नया नहीं, कार्रवाई होगी तो मैं भी...'
क्या बोल सांसद
50 लाख लोगों को रोज के जाम के झंझट से मुक्ति दिलाने वाली परियोजना अनवरगंज-मंधना एलीवेटेड रेलवे ट्रैक के निर्माण पर बात और आगे बढ़ी है. कानपुर से बीजेपी के सांसद रमेश अवस्थी ने रेलमंत्री से मिलने के बाद स्थानीय स्तर पर मंडलायुक्त अमित गुप्ता के नेतृत्व में रेलवे व प्रशासन की संयुक्त टीमें सोमवार को जमीन पर उतरीं. शहर में जाम की समस्या इन्हीं स्टेशनों के चलते बनी रेलवे क्रॉसिंग से गुजरने वाले लाखों यात्रियों को समस्या से जूझना भी पड़ता था. ये प्रस्ताव पिछले 20 साल से लंबित था, लेकिन अब इसी आकर दिए जाने की बात पर मुहर लगी है.