Kanpur News: शादियां तो हमने और अपने तमाम देखी होंगी. लाखों का खर्च , नाच गाना और धूम धड़का , बड़े बड़े होटल और गेस्ट हाउस में आयोजित विवाह को लोग यादगार बनाने के लिए तमाम तरह की कोशिश करते हैं. नई-नई पहल भी करते दिखाई देते हैं. लेकिन यूपी के कानपुर देहात जिले में एक ऐसी शादी हुई जो अपने आप में यादगार बन गई और उसे यादगार बनाने के लिए दूल्हा और दुल्हन ने एक ऐसा अनोखा संकल्प लिया, जिसने सबा दिल जीत लिया. शादी के अटूट बंधन में बंधने वाले एक जोड़े ने अपनी शादी के दौरान 11 गरीब बच्चों को गोद लेकर उनकी पूरी शिक्षा एक बीड़ा उठाया है. साथ ही बच्चों को शादी के मंच पर अपने साथ बिठाकर फोटो खिंचवाते नजर आए.
दरअसल, कानपुर देहात के सिकंदरा क्षेत्र में रहने वाले दीक्षा यादव की शादी तय हुई. उन्होंने अपनी शादी में समाज के लिए कुछ ऐसा करना चाहा जो उनकी शादी को हमेशा के लिए यादगार बना दिया. एक स्वयं सेवी संस्था चलाने वाली दीक्षा यादव समाज के लिए आकाश कुछ न कुछ नया करने का जज्बा रखती है. ऐसे में उन्हें शादी के फेरे से पहले दीक्षा ने अपने पति की सहमति के साथ क्षेत्र के 11 बच्चों को इस बाबत गोद लिया की उनकी बेहतर शिक्षा बच्चों को दिला सकें. यहां तक कि देश ने सभी 11 बच्चों को गोद लिया और उनकी पूरी शिक्षा का बीड़ा उठा लिया. उनके इस कदम से क्षेत्र और समझा को नया संदेश पहुंचा और उनकी शादी में मौजूद सभी लोगों ने उनके इस कदम कों खूब सराहा है.
क्या बोली दीक्षा यादव
दीक्षा का कहां है की समाज में हम हमेशा अपने और अपनों के लिए सोचते हैं लेकिन समाज में रहने वाले वो लोग भी उनके अपने हैं जो मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं हम लाखों करोड़ो खर्च करते हैं लेकिन उन्हीं खर्च से अगर हम कुछ पैसे वंचित लोगों पर लगा दें तो वो वंचित नहीं रहेंगे जिसके चलते हमने अपने पति से इस कदम की सहमति लेकर इस संकल्प को लिया है जिसमें क्षेत्र के वो वंचित और कमजोर वर्ग के बच्चों को पूरी शिक्षा प्रदान कराएंगी जो उनके भविष्य को आगे चलकर निखारेगा, दीक्षा का कहां आहे की विवाह सिर्फ एक रिश्ता नहीं है बल्कि समाज को बेहतर बनाने का एक अवसर भी है जिसके चलते अगर हर को ऐसे कदम उठाए तो देश में न कोई वंचित रहेगा और न ही कोई किसी ख्वाहिश को लेकर परेशान होगा.
ये भी पढ़ें: संभल हिंसा: यूपी-दिल्ली बॉर्डर से लेकर मुरादाबाद तक जारी घमासान, सपा नेताओं को थाने में बैठाया