सरकारी दफ्तर जाकर महिला पार्षद ने अधिकारी की कुर्सी की उतारी आरती, 101 रुपये दक्षिणा भी दिया
UP News: कानपुर में महिला पार्षद ने सरकारी अधिकारियों के काम को आईना दिखाने के लिए अनोखा प्रदर्शन किया. पार्षद ने एक्सईएन कक्ष पहुंचकर खाली कुर्सी की पूजा करने के बाद 101 रुपये रखकर वहां से चल गई.
Kanpur News: कानपुर की महिला पार्षद ने सरकारी विभाग और सरकारी कर्मचारियों के काम के तरीके से त्रस्त होकर एक्सईएन कक्ष पहुंचकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. महिला पार्षद ने गांधीवादी मानसिकता और उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर अधिकारी की खाली कुर्सी की पूजा कर डाली. महिला पार्षद पूजा की थाली में दीपक, मिठाई और फूल लेकर पहुंची थी. इस क्षेत्र में लोगों पानी की समस्या से कई दिनों से परेशान है. कई बार शिकायत करने के बाद भी अधिकारियों ने इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.
दरअसल यह पूरा मामला कानपुर के दक्षिण क्षेत्र के सरकारी कार्यालय का है. यह कार्यालय नगर निगम के अधीन है. इस क्षेत्र में सीवर और पीने के लाइन की समस्या को लेकर जूझ रही है. बीजेपी महिला पार्षद ने क्षेत्र से जनता की आए दिन समस्या के न होने वाले निदान को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है. दरअसल क्षेत्र में सीवर लाइन और पानी की लाइन में लीकेज से पीने के पानी वाली लाइन में सीवर का दूषित पानी मिक्स हो रहा है. जिससे पीने के पानी की लिए समय उत्पन्न हो रही है.
महिला पार्षद का अनोखा प्रदर्शन
पार्षद शालू कनौजिया ने नगर निगम के एक्सईएन के कार्यालय पहुंची. वहां उन्होंने एक्सईएन साहब को घेर लिया. फिर उन्हीं के सामने ही पूजा की एक थाली सजाकर उनकी आरती उतारने की तैयारी करने लगी. एक्सईएन साहब पार्षद से पूछते रहे, लेकिन पार्षद ने अपने प्रदर्शन को नहीं रोका और ये देख अधिकारी महोदय न कमरे से बाहर निकल गए, जिसके बाद पार्षद ने कार्यालय में पड़ी खाली अधिकारी की कुर्सी की आरती उतारी, फिर फूल माला चढ़ाएं. इसके बाद 101 रुपये रखकर वहां से चली गई.
इस प्रदर्शन को गांधीवादी प्रदर्शन का रूप बताया.वही पार्षद ने कहा कि क्षेत्र की लगभग 40 हजार जनता अशुद्ध पानी पी रही है और अब बर्दाश्त के बाहर हो गया है. इस प्रदर्शन से अधिकारी जागें और जनता को शुद्ध पानी मुहैया हो.
ये भी पढ़ें: चीन और फोर्स का जिक्र कर अखिलेश यादव ने किया बड़ा दावा, सपा मुखिया ने RSS पर भी दिया बयान