(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kanpur University: सिर्फ 100 रुपए में मरीज करा सकेंगे डिजिटल एक्स -रे, विवि के इस पहल से आम जनता को होगा फायदा
UP News: कानपुर विवि के इस प्रयोग से आम जनता को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने के लिए शुरू की गई है. एक्स-रे जांच के लिए आमतौर पर 500 रुपए से कम नहीं चुकाने होते हैं, लेकिन अब यह 100 रुपये में हो जाएगा.
Kanpur University News: सरकारी संस्थानों में भीड़ और इलाज को लेकर मरीज और उसके परिजनों में संशय लोगों को निजी अस्पतालों की ओर उनके कदम बढ़ाने को मजबूर करते हैं,. लेकिन महंगी दवाइयां ,महंगी जांच और इलाज कमर तोड दी रहा है. ऐसे में अस्पतालों में डॉक्टर के द्वारा लिखे जा रहे जांच में एक्स-रे भी काम दामों पर नहीं हो रहे. जिसके लिए भी मरीज को ज्यादा पैसे देने होते हैं. इसके मद्देनजर अब कानपुर विश्वविद्यालय ने मरीजों को राहत देने के लिए महज 100 रुपए में एक्स - रे सर्विस शुरू कर दी है. जिसे 100 रुपए में ही डिजिटल एक्सरे करा सकेंगे.
कानपुर विश्वविद्यालय कैंपस में स्वास्थ्य सेवाओं से आम जनता को जोड़ने के लिए एक अच्छा कदम उठाया है और काम पैसे में उन्हें एक्स-रे की जांच की सुविधा दी है. अक्सर मरीज को डॉक्टर एक्स-रे की जांच करने के लिए कहते हैं फिर चाहे वो हड्डियों के डॉक्टर हो या चेस्ट के अब अमूमन ज्यादातर समस्याओं को लेकर एजर की जांच कराई जाती है. लेकिन उसके लिए हमे 500 रुपए से नीचे की रकम नहीं चुकानी होती है. लेकिन मरीजों को राहत देने वाले इस कदम ने कानपुर के लोगों को राहत दी है. क्योंकि यहां सीएसजेएमयू में अब मात्र सौ रुपए में ही आप अपना डिजिटल एक्सरे करा सकते हैं.
क्या बोले कानपुर विवि के कुलपति
कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक का कहना है कि वर्तमान समय स्किल का है. बड़ी-बड़ी कंपनियां डिग्रियों की तुलना में स्किल पर जोर देती है. हमे उसे हटकर भी कुछ अहम बातें को ध्यान में रखना चाहिए. हमारे समाज में बहुत सा वर्ग ऐसा है. जो दो वक्त की रोटी के लिए मशक्कत करता है. इस पर उसे लगने वाली बीमारी उसे पस्त कर देती है. अगर उन्हें हम किसी तरह से थोड़ी राहत दे सके तो हमारा जीवन सफल होगा. जिसके चलते हमने विश्वविद्यालय में डिजिटल एक्सरे मशीन लगाई है जो आम जनता और मरीज के लिए हैं. इसके लिए मैरेज को सिर्फ सौ रुपए देने होंगे.
ये भी पढ़ें: Sambhal News: यूपी में मुस्लिम और हिन्दू लड़की को एक दूसरे से प्यार, संभल से गईं हरिद्वार और...