(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी की इस यूनिवर्सिटी में 12 साल की उम्र में करें पढ़ाई, 8वीं पास ले सकते हैं एडमिशन, जानें– क्या है योजना
CSJMU Kanpur: उत्तर प्रदेश की इस यूनिवर्सिटी में 12 साल के छात्र भी अब पढ़ाई कर सकते हैं. इसके लिए उनका इंटर पास होना भी जरूरी नहीं है, केवल आठवीं पास कर सकते हैं अप्लाई.
CSJMU Kanpur To Give Admission To 12 Year Old Students: उत्तर प्रदेश, कानपुर (Uttar Pradesh, Kanpur) की छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी (CSJMU Kanpur) में अब 12 साल के छात्र भी एडमिशन ले सकते हैं. यहां कुछ नये कोर्सेस की शुरुआत हो रही है, जिनके अंतर्गत न्यूनतम अर्हता 12वीं पास भी नहीं है. इन कोर्सेस के लिए आठवीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. यानी अब 12 साल के बच्चे यूनिवर्सिटी की पढ़ाई करेंगे. सीएसजेएमयू विश्वविद्यालय (Chatrapti Shahu Ji Maharaj University, Kanpur, UP) ऐसा करने वाला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का पहला विश्वविद्यालय होगा.
इतने कोर्सेज की हुई है शुरुआत –
सीएसजेएमयू में ऐसे करीब 20 कोर्सेज की शुरुआत की गई है जिनमें 8वीं पास और 12 साल के छात्र एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन कोर्सेस में दाखिला लेने के बाद कैंडिडेट्स ट्रेनिंग लेकर स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं. इससे युवाओं को आत्म निर्भर बनने की ट्रेनिंग मिलेगी.
अभी तक यूनिवर्सिटी में कम से कम 12वीं पास कैंडिडेट्स ही आवेदन कर पाते थे. इन कोर्सेस के शुरू होने के बाद इससे कम शिक्षा वाले यानी 8वीं पास कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं.
इन विभाग में शुरू होंगे कोर्स –
कानपुर यूनिवर्सिटी में ये कोर्स मुख्य रूप से यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और संगीत विभाग में शुरू हुए हैं. इन कोर्सेस के लिए 20-20 सीटें तय की गई हैं. इनकी फीस की अगर बात करें तो फीस 2000 से 3000 रुपए रखी गई है. यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. विनय पाठक के निर्देशों पर ये नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं. जो कैंडिडेट्स इनमें एडमिशन लेने के इच्छुक हों, वे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर इनके बारे में डिटेल पता कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI