(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
संगीत से संवरेगा भविष्य? पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर कानपुर यूनिवर्सिटी में एडमिशन शुरू
Kanpur University: कानपुर विश्वविद्यालय कैंपस में स्तिथ स्कूल ऑफ क्रिएटिव एंड परफॉर्मिंग आर्ट के संगीत विभाग की ओर से बीपीए बैचलर में सीधे एडमिशन ले सकते हैं. इसमें कथक और थिएटर जैसे कोर्स शामिल हैं.
Kanpur University News: कानपुर विश्वविद्यालय की तरफ से संगीत विषय में एडमिशन ओपन कर दिया गया है. पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर एडमिशन प्रक्रिया शुरू की गई है. खास बात ये है कि यहां छात्र 10+12 पास कर के एडमिशन ले सकते हैं. साथ ही ग्रेजुएट पास यहां एडमिशन लेकर अपने हुनर को निखार सकते हैं. स्कूल ऑफ क्रिएटिव एंड परफॉर्मिंग आर्ट के जरिए गायन, कथक, थियेटर और म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट में महारत हासिल कर सकते हैं.
कानपुर विश्वविद्यालय कैंपस में स्तिथ स्कूल ऑफ क्रिएटिव एंड परफॉर्मिंग आर्ट के संगीत विभाग की ओर से बीपीए बैचलर में गायन ,कथक, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट और थियेटर के कोर्स में सीधा प्रवेश ले सकते हैं. वहीं दूसरी ओर ग्रेजुएट पास छात्र ,छात्राएं एम.ए. (गायन, तबला, सितार) कथक थियेटर की जानकारी ले सकते हैं. इन कोर्स में टीजीटी, केंद्रीय विद्यालय शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए बीपीए अनिवार्यता हो जाने से इन कोर्स को करने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
संगीत में संवार सकते हैं भविष्य
2025-26 के नए सत्र में इन नए कोर्स को सिर्फ विश्वविद्यालय में ही संचालित किया जा रहा है और इसके लिए जुलाई के अन्य तक प्रवेश लिए जायेंगे. वहीं संगीत, थियेटर और म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट में महारत हासिल कर छात्र आपने भविष्य को इस फील्ड में संवार सकते हैं. विश्वविद्यालय संगीत विद्यार्थियों की आजीविका की नजर से इस प्रतिभा को निखार के छात्र छात्राओं के लिए असीमित संभावनाएं और आभार भी दिलाएगा.
इस फील्ड में कोर्स की शुरुआत 10 + 12 पास होने के साथ ही शुरू की जा सकती है और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के चलते यहां एडमिशन लिया जा सकता है. अक्सर संगीत की दुनिया में भविष्य संवारने के लिए छात्र छात्राएं निजी संस्थानों में एडमिशन लेकर मोटी रकम खर्च किया करते हैं, लेकिन यहां काम पैसों में वो एडमिशन लेकर कुशल हो सकते हैं. इसके साथ ही यूं ही एक ही छत के नीचे संगीत, वाद्ययंत्र और थियेटर के सुविधा भी मिलेगी.
ये भी पढ़ें: शिक्षकों की डिजिटल हाजिरी पर क्या है जयंत चौधरी का स्टैंड, RLD चीफ ने दे डाली ये नसीहत