(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kanpur News: कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति बने एआईयू के नए अध्यक्ष, सीएसजेएमयू में खुशी का मौहोल
UP News: कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के नए अध्यक्ष चुने गए है. वहीं उनके अध्यक्ष बनते ही पूरे देश से लोग उन्हें बधाई दे रहे है.
Kanpur News: कानपुर शहर का कद किसी न किसी वजह और मायने से दिन पर दिन बढ़ रहा है. इस बार भी कानपुर शहर का नाम कानपुर विश्वविद्यालय की ओर से बढ़ गया है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक एआईयू यानी एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के अध्यक्ष चुने गए है. जिसके बाद विश्वविद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई. वहीं सभी लोग विवि पहुंचकर उनको बधाई दे रहे है.
भारतीय विश्वविद्यालय संघ की ये तीन दिवसीय ये 98 वीं बैठक हैदराबाद में आयोजित की गई. जिसमे देश भर के विश्वविद्यालय के शिक्षा विदों ने शिरकत की आइसिस दौरान इसी बैठक में विश्वविद्यालय और शिक्षा के क्षेत्र में बिहार काम करने वाले प्रोफेसर विनय पाठक को सर्वसम्मति से संघ का अध्यक्ष चुना गया. इसे पहले इस पद पर ये हस्तियां आसीन रहीं. इस पर देश के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधा कृष्ण, श्यामा प्रसाद मुखर्जी भी एआईयू के अध्यक्ष के पद पर आसीन रहे है .1928 में इस संघ की स्थापना हुई थी.
प्रोफेसर को पूरे देश से लोग दे रहे बधाई
विश्वविद्यालय के पास देश और समाज के बेहतर भविष्य के निर्माण की भूमिका होती है. वहीं इस पद के लिए चुने गए प्रोफेसर विनय पाठक को पूरे देश से लोग बधाई दे रहे हैं. आज विनय पाठक इस नए पद को ग्रहण करेंगे. पाठक का मकसद है कि देश में अकादमिक स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है. स्पोर्ट्स , सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित होती है और इसके स्तर को लगातार और बढ़ाया जाए. तभी भारत का सपना पूरा होगा. जब विश्वविद्यालयों की भूमिका अहम होगी.
सीएसजेएमयू में खुशी का माहौल
सीएसजेएमयू में खुशी के इस पल को छात्र छात्राओं से लेकर परिसर के सभी कर्मचारियों से एक दूसरे से साझा किया. इस पल को कानपुर के गौरव से जोड़ा जाए. क्योंकि कानपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के कद ने शहर का कद बढ़ा दिया है. इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी नए नए आयाम के कयास लगाए जा रहे है. क्योंकि विनय पाठक शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा से कुछ नया और बड़ा करने का सपना देखते चले आए हैं.
ये भी पढ़ें: Akhilesh Yadav Speech: चुनाव के बाद राहुल भूले लेकिन अखिलेश यादव नहीं, लोकसभा में उठाए ये अहम मुद्दे