Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University: हैदराबाद में आयोजित हुए एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज की बैठक में तीन दिवसीय सालाना सम्मेलन में पूरे देश के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने शिरकत की. इस कार्यक्रम में कानपुर की छत्रपति साहूजी महाराज यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक भी शामिल हुए. इस बैठक में कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति विनय पाठक को सर्व सम्मति से भारतीय विश्वविद्यालय संघ का अध्यक्ष चुना गया है. विनय पाठक के अध्यक्ष बनाए जाने पर कानपुर यूनिवर्सिटी में जश्न मनाया गया. 


छात्रों के हित को लेकर लगातार काम करने वाले कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने देश के 103 वें एआईयू अध्यक्ष पद को ग्रहण किया. इससे न सिर्फ कानपुर का गौरव बढ़ा है बल्कि पूरे देश में कानपुर की एक अलग पहचान बनी है. इस बैठक में तेलंगाना के राज्यपाल सीपी राधाकृष्ण, झारखंड के राज्यपाल और पंडुचेरी के उप राज्यपाल भी शामिल हुए थे.


यूनिवर्सिटी में बांटी गई मिठाइयां 
इससे पहले ये कार्यक्रम अन्य जगह पर आयोजित किया गया था, भारतीय विश्वविद्यालय संघ की ये 98 वीं बैठक थी जिसमे देशभर के प्रबुद्ध सम्मलित हुए थे. ये संघ देशभर में बेहतर शिक्षा प्रणाली छात्रों के हित और शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ाने को लेकर काम करता है. साथ ही एआईयू के माध्यम से अकादमिक, सांस्कृतिक, खेल गतिविधियों पर भी काम करता है.


कानपुर के विनय पाठक के अध्यक्ष चुने जाने की खबर मिली तो विश्वविद्यालय में खुशी का माहौल बन गया. स्टाफ से लेकर छात्रोंने खुशी के साथ मिठाइयां भी बांटी. एआईयू संगठन की स्थापना 1925 में की गई थी और इस अध्यक्ष पद पर देश के बड़े नाम चीन चेहरे आसीन रह चुके हैं. डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, डॉक्टर जाकिर हुसैन जैसे चर्चित नाम इस पद को संभाल चुके है जिसके बाद अब इस पद पर कानपुर के कुलपति विनय पाठक को चुना गया है.


ये भी पढ़ें: Agra News: टच स्क्रीन फोन नहीं दिया तो पत्नी ने मांगा तलाक, फिर ऐसा हुआ समाधान