International Yoga Day 2024: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पूरा देश इसकी तैयारी में है, तो वहीं उत्तर प्रदेश में राजभवन से मिले निर्देश के अनुसार कानपुर विश्वविद्यालय समेत 34 विश्वविद्यालय और इनसे संबंध महाविद्यालय के कर्मचारी और छात्र सब मिलकर ऑनलाइन योग दिवस के लिए शपथ लेंगे. ये टारगेट 17 लाख ऑनलाइन शपथ का तय हुआ है, जिसे पूरा कर एक अनोखा रिकॉर्ड बनाने की तैयारी की जा रही है.


इस ऑनलाइन शपथ के लिए 12 जून से 18 जून समय निर्धारित किया गया है, जिसे पूरा कर के एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया जाएगा. वहीं इस शपथ की कमान कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय पाठक के हाथ में है. विनय पाठक ने बताया की इस लक्ष्य को सभी विश्वविद्यालय ,महाविद्यालय और उनके काम करने वाले कर्मचारियों और छात्रों को इस शपथ ऑनलाइन से जोड़ा जा रहा है और इसे 17 लक्ष पू छाने के लिए काम किया जा रहा है.


शपथ लेने के लिए होगा ऑनलाइन आवेदन 


विनय पाठक ने कहा कि इस शपथ के लिए कोई भी ऑनलाइन आवेदन कर सकता है, फिर चाहते वो कोई भी हो. इस संकल्प के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन पूर्व छात्रों को भी जरिया बना रहा है. इसके साथ ही को कोई भी इस ऑनलाइन शपथ को लेगा उसे अपनी एक फोटो भी खींचनी होगी, जिससे इस सुनहरे अवसर पर उसकी फोटो को विश्वविद्यालय की साइट पर अपलोड किया जाएगा.


गिनीज रिकॉर्ड में दर्ज कराने की होगी कोशिश


जो इस अवसर के साक्षी बनेंगे, उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय इस अनोखे अवसर पर एक नया इतिहास रचना चाहते हैं और इसे पूरा कर के गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने की कोशिश में हैं.  विनय पाठक ने कहा है की ये लक्ष्य 17 लाख से ऊपर जायेगा. ऐसा उन्हें विश्वास है.


बता दें कि कानपुर यूनिवर्सिटी में योग दिवस के मौके पर शपथ ग्रहण का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगा. 12 जून से 18 जून तक ऑनलाइन शपथ ग्रहण कराया जा रहा है. ज्यादा से ज्यादा लोगों के शपथ ग्रहण में रिकॉर्ड बनाने का टारगेट रखा गया है. 21 जून को योग दिवस मनाया जाएगा. 


ये भी पढ़ें: मुरादाबाद के निजी अस्पताल के टॉयलेट में मिला नवजात, जांच में जुटी पुलिस