UP Latest News: कानपुर (Kanpur) में पुलिस (Police) कांस्टेबल से बस का किराया मांगने पर बस कंडक्टर को लात से मारने का मामला सामने आया है. पिटाई के इस मामले में बीबीजीटीएस मूर्ति, डीसीपी पश्चिम कानपुर (DCP Kanpur West) ने कहा कि हमने मामले में संज्ञान लिया है. मामले की रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा कि हेड कांस्टेबल भुवनेश बाबू को दोषी पाया गया और निलंबित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह टिकट संबंधी मामला था.
डीसीपी वेस्ट कानुपर बीबी जीटीएस मूर्ति ने कहा, “वायरल वीडियो (Viral Video) का संज्ञान लिया गया. मामले में रिपोर्ट मांगी गई. प्रथम दृष्टया हेड कांस्टेबल को दोषी पाया गया, उसे निलंबित किया है. वीडियो में जो साथ में सिपाही है उसपर भी जांच जारी है. सिटी बस और इनके बीच टिकट को लेकर विवाद हुआ, जांच की जा रही है.”
बताया जा रहा है कि कानपुर में बस का किराया मांगने पर हेड कांस्टेबल भुवनेश बाबू द्वारा बस के कंडक्टर को लात से मारा गया. बता दें कि बीते यूपी पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवालिया निशान खड़े हुए हैं. जौनपुर और ललितपुर की घटना के बाद तो विपक्ष भी लगातार सरकार पर हमलावर रहा है. वहीं इन घटनाओं के बाद सीएम योगी ने भी प्रशासन को लेकर सख्त निर्देश दिए थे.
इसे भी पढ़ें: