सड़क सुरक्षा पर सीएम योगी की बड़ी बैठक आज, लिए जा सकते हैं ये फैसले, जानिए किस बात पर होगी चर्चा
इसमें सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ वृहद अभियान पर चर्चा होगी. बैठक में सर्किल, तहसील स्तर के अधिकारी भी शामिल किए गए हैं.
![सड़क सुरक्षा पर सीएम योगी की बड़ी बैठक आज, लिए जा सकते हैं ये फैसले, जानिए किस बात पर होगी चर्चा Kanpur Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath to hold meeting on road safety regarding road accidents ANN सड़क सुरक्षा पर सीएम योगी की बड़ी बैठक आज, लिए जा सकते हैं ये फैसले, जानिए किस बात पर होगी चर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/06/7d3596e74b0d17879c77caf5b32f8b5e_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज सड़क सुरक्षा पर बड़ी बैठक करने जा रहे हैं. सूबे में बढ़ते सड़क हादसे और उनमें होती मौतों को लेकर सीएम काफी गंभीर हैं लेकिन जिन विभागों पर सड़क सुरक्षा और यातायात की जिम्मेदारी है इनपर इसका कोई असर नहीं पड़ता दिख रहा. बैठक में सर्किल, तहसील स्तर के अधिकारी भी शामिल किए गए हैं. बैठक में दर्जन भर विभाग प्रमुखों के साथ नगर आयुक्तों, अधिशासी अधिकारियों की मौजूदगी भी होगी.
मकसद लोगों की जिंदगी बचाना
आज शाम सीएम योगी सड़क सुरक्षा पर एक बड़ी बैठक करने जा रहे हैं. मुद्दा सड़क पर होने वाली भीषण दुर्घटनाओं से लोगों को बचाने का और सुगम यातायात का होगा. तहसील स्तर पर और सर्किल स्तर पर काम करने वाले अधिकारी भी इस महत्वपूर्ण बैठक में शिरकत करेंगे. यही नहीं करीब दर्जनभर विभाग प्रमुखों को इस बैठक में रहने का निर्देश दिया गया है. मुद्दा सड़क पर जान खोते लोगों की जिंदगी बचाने का है.
Uttarakhand News: अचानक आरटीओ दफ्तर पहुंचे सीएम धामी को देख मचा हड़कंप, लापरवाही पर आरटीओ सस्पेंड
नीतिगत फैसले लेंगे
आज शाम साढ़े 6 बजे मुख्यमंत्री अस्त व्यस्त यातायात व्यवस्था और हाईवे पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को लेकर नीतिगत फैसले लेंगे और तमाम विभागों को एकबार फिर से समन्वय का पाठ पढ़ाएंगे. इस बीच एबीपी गंगा ने महानगर के उन कारणों को आपके सामने लाने की कोशिश की है जिनकी वजह से महानगर सड़क हादसे और जाम की समस्या से जूझ रहा है.
कानपुर में लापरवाही
कानपुर में रेलवे क्रॉसिंग में ऑटो वाले, टेंपो वाले, ई रिक्शा चालक, बीच क्रॉसिंग में अपने वाहनों को खड़ा करके सवारियों को बैठाने का काम कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि ना तो उन्हे अपनी जान की परवाह है, ना सवारियों की और ना ही उन्हें ट्रैफिक रूल्स के बारे में किसी ने बताया होगा. ताज्जुब ये है कि कुछ ही सौ मीटर पर आरटीओ विभाग का दफ्तर है.
हादसों को दावत दे रहे
ट्रैफिक पुलिस और होम गार्ड द्वारा सुगम यातायात संचालन का दावा किया जाता है लेकिन हादसों को दावत देती तस्वीरें किसी को भी नहीं दिखतीं. शहर का यातायात पूरी तरह ध्वस्त नजर आता है. ऐसा नहीं है कि कमी सरकारी विभागों की ही है. रेलवे क्रॉसिंग के नीचे से झुक झुक कर लोग निकलते हैं. सीएम योगी की मीटिंग से पहले जिम्मेदार अधिकारी यातायात को सुगम बनाने के दावे भी कर रहे हैं.
बड़े अभियान पर चर्चा होगी
सीएम योगी की ये बैठक जल्द शुरू होने जा रहे प्रदेश व्यापी वृहद अभियान की कार्ययोजना पर विमर्श के लिए हो रही है. इसमें सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ वृहद अभियान पर चर्चा होगी. वहीं बीते दिनों सीएम योगी ने सड़क सुरक्षा के विभिन्न घटकों जैसे रोड इंजीनियरिंग, प्रवर्तन कार्य, ट्रामा केयर और जन जागरूकता के संबंध में विशेष प्रयास की जरूरत बताई थी.
सीएम ने क्या कहा था
सीएम ने ये भी कहा था कि ट्रैफिक नियमों के पालन का संस्कार बच्चों को शुरुआत से ही दिया जाना चाहिए और यातायात नियमों के संबंध में प्रधानाचार्यों, प्राचार्यों, विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण कराना चाहिए लेकिन ऐसा होता कहीं भी दिखता नहीं.
सपा नेता ने किया शिवलिंग से जुड़ा आपत्तिजनक पोस्ट, धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप, हुआ गिरफ्तार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)