(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
फिल्म अभिनेत्री Kangana Ranaut के लिए खड़ी हुई मुसीबत, कानपुर में परिवाद दर्ज, जानें- क्या है मामला
Kanpur News: कानपुर में मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट शैलेंद्र यादव ने परिवाद दर्ज करने के आदेश दिए हैं. मामले में अगली सुनवाई 30 अप्रैल को होगी जिसमें वादकारी के बयान दर्ज किए जाएंगे.
Kanpur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ परिवाद दर्ज कर लिया गया है. सिख समुदाय को खालिस्तानी आतंकवादी कहने के मामले में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कानपुर में मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट शैलेंद्र यादव ने परिवाद दर्ज करने के आदेश दिए हैं. मामले में अगली सुनवाई 30 अप्रैल को होगी जिसमें वादकारी के बयान दर्ज किए जाएंगे.
शिकायत में क्या कहा गया है
गोविंद नगर लेबर कॉलोनी निवासी सरदार रंजीत सिंह खालसा ने अभिनेत्री के खिलाफ कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था. इसमें कहा गया है कि, उन्होंने सोशल मीडिया पर सिख समुदाय के लोगों के बारे में बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. अभिनेत्री के पोस्ट से सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचा था और कार्रवाई न होने जनाक्रोश बढ़ने का तर्क दिया गया था.
कोर्ट ने कहा कि अपने स्तर से जांच किया जाना ठीक होगा. हाई कोर्ट की रूलिंग के क्रम में परिवाद दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं. हालांकि वादी 20 नवंबर 2021 को की गई सोशल मीडिया पर इस टिप्पणी के बाद 26 नवंबर को पुलिस के पास भी गया था लेकिन गोविंद नगर थाने में पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था.
इसके बाद मजबूरन वादकारी को न्यायालय की शरण लेनी पड़ी. परिवाद दर्ज होने के बाद अब सिख समुदाय के लोगों का कहना है कि कंगना रनौत द्वारा की गई टिप्पणी पर उन्हें माफी मांगनी चाहिए. सिख समुदाय का इतिहास शौर्य, पराक्रम और बलिदान भरा रहा है. ऐसे में बार बार ऐसे बयान समुदाय में निराशा का संचार करते हैं.