खुदाई में निकले 3 शिवलिंग, रोका गया काम, Kanpur सेंट्रल स्टेशन के कैंट साइड में रेलवे करा रहा है निर्माण
UP News: तीनों शिवलिंग को वहीं सुरक्षित रखते हुए इलाके को बैरिकेडिंग लगाकर सील कर दिया गया है. पुलिस जांच कर रही है और पुरातत्व विभाग को सूचना दी गई है.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में कानपुर (Kanpur) सेंट्रल स्टेशन के कैंट साइड में एक निर्माण कार्य के दौरान खुदाई में तीन शिवलिंग (Shivling) मिले हैं. जानकारी मिलने पर वहां भीड़ इकट्ठी हो गई और हर-हर महादेव के जयघोष होने लगे. इस दौरान कुछ लोग वीडियो भी बनाने लगे जो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हुआ है. सूचना मिलने पर पुलिस (Kanpur Police) भी मौके पर पहुंची और खुदाई का काम बंद करा दिया गया. पूरे क्षेत्र की बैरिकेडिंग करा दी गई है. कहा जा रहा है कि शायद यहां कभी शिव मंदिर रहा होगा.
दिखा मिट्टी में धंसा शिवलिंग
कानपुर सेंट्रल स्टेशन के कैंट साइड जीआरपी थाने के पीछे रेलवे कुछ निर्माण कार्य करा रहा है. इस वक्त वहां खुदाई का कार्य चल रहा है. हर दिन की तरह मंगलवार सुबह भी मजदूर खुदाई कर रहे थे तभी उन्हें मिट्टी में धंसा एक शिवलिंग दिखा. इसकी जानकारी ठेकेदार को दी गई. इस पर और खुदाई की गई तो कुछ ही दूरी पर दो और शिवलिंग मिले. यह देख ठेकेदार ने रेलवे अफसरों को इसकी जानकारी दी. इस दौरान वहां इकट्ठे हुए लोग वीडियो बनाने लगे जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.
बंद हुआ खुदाई का काम
जानकारी मिलते ही वहां तमाशबीनों की भीड़ लग गई. लोग तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे. कुछ लोग तो हर-हर महादेव के नारे भी लगाने लगे. इस दौरान जानकारी मिलने पर जीआरपी और थाना पुलिस के अफसर भी पहुंच गए. तुरंत रेलवे और ठेकेदार से कहकर खुदाई का काम बंद करा दिया गया. साथ ही तीनों शिवलिंगों को वहीं सुरक्षित रखते हुए इलाके को बैरिकेडिंग लगाकर सील कर दिया गया. लोगों का कहना है कि शायद वहां कभी शिव मंदिर रहा होगा लेकिन बाद में उसे तोड़कर निर्माण करा दिया गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और पुरातत्व विभाग को भी सूचना दी गई है.