(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
WATCH: कानपुर में मिला दुर्लभ प्रजाति का सफेद गिद्ध, बना कौतूहल का विषय, लोग बोले- हमने तो पहले...
Kanpur News: स्थानीय व्यक्ति ने बताया, "गिद्ध एक हफ्ते से यहां था और हमने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पा रहे थे. अंत में जब वह नीचे आया तो हमने उसे पकड़ लिया."
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में एक दुर्लभ प्रजाति का गिद्ध (Rare Vulture) पकड़ा गया है. इसे कर्नलगंज स्थित ईदगाह कब्रिस्तान से रविवार को पकड़ा गया. स्थानीय लोगों ने इसे वन विभाग (Forest Department) को सौंप दिया है. बता दें कि यह गिद्ध अब लगभग विलुप्त हो चुका है या विलुप्त होने की कगार पर है. यह हिमालय के पहाड़ी इलाकों में पाया जाता है. काफी संख्या में लोग इसे देखने के लिए इकट्ठे हो गए. उसे पकड़कर कानपुर चिड़ियाघर (Kanpur Zoo) में रखा गया है. पकड़े गए गिद्ध के पंख 4-5 फीट लंबे हैं. इसके पंजे भी बहुत लंबे हैं. इसका वजह करीब 8 किलो बताया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि गिद्ध का एक जोड़ा कानपुर शहर में पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा था. एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि, "गिद्ध एक हफ्ते से यहां था और हमने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पा रहे थे. अंत में जब वह नीचे आया तो हमने उसे पकड़ लिया." वहीं इसपर चिड़ियाघर के डिप्टी डॉयरेक्टर का कहना है कि इस तरह का गिद्ध पाया जाना बहुत सौभाग्य की बात है क्योंकि ये अब विलुप्त श्रेणी में आ चुके हैं. उनका कहना है कि इस गिद्ध का जोड़ा मिल जाता है तो बहुत अच्छा रहेगा ताकि हम इसकी ब्रीडिंग कराकर इनकी संख्या बढ़ा सकें.
#WATCH | UP: A rare vulture was captured in Eidgah cemetery of Kanpur's Colonelganj yesterday. The locals handed it over to Forest Dept.
— ANI (@ANI) January 9, 2023
A local says, "The vulture had been here for a week. We tried to catch it but didn't succeed. Finally, we captured it when it came down." pic.twitter.com/7t5QWXiN3h
चादर तानकर पकड़ा
वहीं काफी समय बाद गिद्ध देखे जाने से पक्षी प्रेमियों में खुशी है. पकड़े गए गिद्ध को चिड़ियाघर में 15 दिन के लिए अलग रख दिया गया है. चिड़ियाघर में उसपर लगातार नजर रखी जा रही है. उसे खाने के लिए मीट दिया गया. लोग इसे देखकर हैरान हैं. स्थानीय लोग उसे पकड़ने की लगातार कोशिश कर रहे थे, लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी. इसके बाद जब वह जमीन पर आया तो चादर तानकर उसे पकड़ लिया गया. वहीं दूसरे गिद्ध की तलाश की जा रही है ताकि इनकी संख्या बढ़ाई जा सके.