समाजवादी पार्टी के मुस्लिम नेता लगातार समाज की उपेक्षा के चलते पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं. आरोप लग रहा है कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मुस्लिम समाज के साथ हो रहे अन्याय का डटकर मुकाबला नहीं कर रहे हैं और जिस जिम्मेदारी की समाज उनसे अपेक्षा रखता है उसे वे पूरा नहीं कर रहे हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (kanpur) से भी मुस्लिम समाज के शहर काजी और जमीयत उलेमा ए हिंद (Jamiat Ulema-e-Hind) के यूपी जनरल सेक्रेटरी ने भी आवाज उठाई है. 


विधायकों को न्योता 
हाफिज अब्दुल कुद्दुस हादी ने कहा है कि अखिलेश यादव को अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा और आगे आकर मैदान में मुकाबला करना होगा. दरअसल समाजवादी पार्टी के शहर के तीनों विधायकों को हाफिज अब्दुल कुद्दुस ने अपने घर ईद की दावत पर न्योता दिया था. यहीं पर शहर काजी ने उलमा की मौजूदगी में उनसे सवाल दाग दिया. 


ताजमहल के 22 रहस्यमयी दरवाजों को लेकर इतिहासकार बोले- वहां मूर्तियां होने से इनकार नहीं किया जा सकता


क्या क्या सवाल थे
सवाल यह था कि मुसलमानों के मौजूदा मामलों पर समाजवादी पार्टी इतनी खामोश क्यों है? चाहे मस्जिदों से लाउडस्पीकर को हटाने का मामला हो, बुर्का पहनने का मामला हो, बेगुनाह मुसलमानों पर UAPA लगाने के सरकारी फैसले हों, चाहे मुसलमानों को बुलडोजर का डर दिखाने का मामला हो या फिर सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां की रिहाई का मामला हो. 


इन सभी मामलों पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अब तक जुबान नहीं खोली है. शहर काजी हाफिज अब्दुल कुद्दुस हादी ने ईद मिलन समारोह के कार्यक्रम में आए समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी, अमिताभ बाजपेई और मोहम्मद हसन रूमी से कड़वे सवाल किए. 


बोल तो सकते हैं-काजी
शहर काजी ने कहा कि, मुसलमानों ने विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को एकतरफा वोट दिया है. यहां तक कि उसने अपनी विचारधारा से हटकर कांग्रेस पार्टी और बीएसपी के समर्थक होने के बावजूद सपा को वोट दिया. इतना वोट कभी भी मुसलमानों ने सपा को नहीं दिया था. इसके बाद भले ही उनकी सरकार ना बनी हो लेकिन 1 सैकड़ा से अधिक विधायक लेकर अखिलेश यादव विधानसभा में बैठे हैं. 


शहर काजी ने कहा कि, सरकार अखिलेश यादव की भले ही ना हो लेकिन वो विपक्ष के नेता हैं. वे भले कुछ कर सकें या नहीं लेकिन बोल तो सकते हैं. मुस्लिम समाज के लोग अपने नेता के मुंह से सहानुभूति के दो शब्द जरूर सुनना चाहते हैं लेकिन उनके ताजा रवैए से मुसलमानों में सख्त नाराजगी है.


अखिलेश से मिलेंगे-काजी
हाफिज अब्दुल कुड्डूस हादी का कहना है कि वे जल्द ही अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे और इस मामले को उनके सामने उठाएंगे कि पूरा मुस्लिम समाज उनसे उम्मीद लगाए बैठे है कि जो ज्यादतियां मुस्लिमों के साथ हो रही हैं उनका विपक्ष के रूप में मजबूती से जवाब दिया जाए. 


सपा विधायक ने क्या कहा
हालांकि समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी का कहना है कि अखिलेश यादव पर उठाए जा रहे हैं सवाल गैर वाजिब हैं और अखिलेश यादव लगातार मंचों से मुस्लिमों पर हो रहे सितम के मुद्दे उठा रहे हैं.बता दें कि अब, शहर काजी और जमीयत के इतने बड़े प्रमुख नेता की अखिलेश यादव पर सवाल उठाने से सियासत गर्मा गई है.


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली से एमपी तक तमाम राज्यों में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल की क्या है कीमत, चेक करें लेटेस्ट रेट लिस्ट