Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में मकान में बदलाव करने वालों को अब अपनी जेब ढ़ीली करनी पड़ सकती है. कानपुर नगर निगम (Kanpur Municipal Corporation) ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. इससे नगर निगम का राजस्व भी बढ़ेगा. अब अगर आप अपने मकान में बदलाव करेंगे तो ज्यादा टैक्स (House Tax) देना पड़ सकता है. यह तैयारी शासन की ओर से 2019 से चल रहे सर्वे के बाद की गई है. सर्वे में शहर के 110 वार्डों में से 35 में 70 हजार नए मकान पाए गए.


80 हजार मकानों में हुआ बदलाव
सर्वे में मिले यह मकान अब तक गृह कर यानी हाउस टैक्स के दायरे में नहीं आते थे यानी इन्हें गृह कर नहीं देना होता था. ऐसे 80 हजार मकान मिले हैं जिनके स्वरूप में बदलाव किया गया है. किसी मकान मालिक ने अपनी मकान में नया दुकान खोल लिया है तो किसी के मकान की मंजिलों को बढ़ा लिया पाया गया. ऐसे मकान मालिकों को नए वित्तीय वर्ष का बढ़ा गृह कर भेजने की तैयारी कर ली गई है.


Gorakhpur News: CM योगी Guru Purnima पर शिष्यों को देंगे आशीर्वाद, गोरखनाथ मंदिर में 5 हजार लोग करेंगे सहभोज


टैक्स के दायरे में आने वाले मकान बढ़े
बता दें कि कानपुर में कुल 4.50 लाख मकान गृह कर के दायरे में हैं. जीआइएस सर्वे के बाद 5.20 लाख मकान नगर निगम क्षेत्र में टैक्स के दायरे में आए हैं. इन मकानों की खींची गई है और सेटेलाइट से मार्किंग की गई है. नया टैक्स लगाने के बाद नगर निगम को लक्ष्य से दोगुना राजस्व मिलने की उम्मीद है.


Watch: BJP विधायक ने दुकानदारों को दी 'सिक्योरिटी टिप्स', कहा- 'पास रखें एक-दो पेटी पत्थर और पिस्टल'