Uttar Pradesh News: यूपी के कानपुर (Kanpur) में प्राथमिक स्कूलों में छात्रों को प्री वोकेशनल कोर्स कराने वाली संस्था आईबीटी के अनुदेशक पर आरोप है कि उन्होंने ड्रिल मशीन से छात्र को घायल किया है. बताया जा रहा है कि दो का पहाड़ा न सुनाने पर अनुदेशक ने छात्र के हाथ में ड्रिल मशीन छुआई, जिसके बाद संस्था ने अनुदेशक को पद से निष्कासित कर दिया है. मामले को दबाने की कोशिश में BSA ने स्कूल की दो शिक्षिकाओं को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया.
कानपुर में दो का पहाड़ा न सुनाने पर उच्च प्राथमिक विद्यालय मॉडल प्रेमनगर से कक्षा पांच के छात्र विबान को एक निजी संस्था के अनुदेशक ने हाथ में ड्रिल मशीन चलाकर घायल कर दिया. छात्र के हाथ में चोट देखकर अभिभावकों ने स्कूल में आकर हंगामा किया. छात्र विवान ने बताया कि अनुज सर ने दो का पहाड़ा सुनाने को कहा जब हम नहीं सुना पाए तो वह हाथ में ड्रिल मशीन लिए हुए थे और उन्होंने चला दी. तभी पास में खड़े छात्र कृष्णा ने ड्रिल मशीन का प्लग हटा दिया. ड्रिल मशीन चलने से छात्र के बाएं हाथ में चोट के निशान हैं. वहीं अनुदेशक अनुज पांडे का कहना है कि पुस्तकालय के लिए बुक पॉइंट बनाने का काम चल रहा था, छात्र को ड्रिल मशीन गलती से छू गई.
बीएसए ने इसपर क्या कहा
इस मामले पर बीएसए कानपुर सुरजीत कुमार ने बताया कि ये मामला प्रेमनगर मॉडल स्कूल का है. मामला हमारे भी संज्ञान में आया है. इस संबंध में हमने खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमनगर से एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, साथ ही एक जनपद स्तरीय कमेटी गठित की है, जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय, खंड शिक्षा अधिकारी सहरसौल और खंड शिक्षा अधिकारी शास्त्री नगर को शामिल किया गया है. उनकी रिपोर्ट के आधार पर जो भी दोषी है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Khatauli Bypoll: क्या खतौली में बीजेपी प्लान में फंस गया सपा गठबंधन? BJP के इस नेता ने बढ़ाई 'टेंशन'