Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) से मिलने वाले वृद्धा पेंशन (Old age pension) के लाभार्थियों के लिए यह खबर काफी अहम है. वृद्धा पेंशन ले रहे 45,129 लाभार्थियों की पेंशन अगले महीने से रोकी जा सकती है. कानपुर महानगर में कुल 92,586 वृद्धा पेंशन के लाभार्थी हैं जिनमें से महज 45,457 लाभार्थियों ने ही अभी तक अपने आधार का सत्यापन (Aadhaar verification) कराया है जो महज 51.25 फीसदी ही बनता है.
चलाया जा रहा विशेष अभियान
समाज कल्याण विभाग विशेष अभियान चलाकर वृद्ध जनों का आधार प्रमाणित कर रहा है. यह काम प्राथमिकता के आधार पर विकास भवन, नगर पालिका और ब्लॉक स्तर पर कराया जा रहा है. इससे पहले मार्च महीने में पेंशन जारी की गई थी. समाज कल्याण विभाग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 60 वर्ष से अधिक वृद्धों को यह पेंशन देता है. वृद्धा पेंशन में प्रतिमाह 1000 रुपये के हिसाब से 3 महीने में धनराशि सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजी जाती है.
UP Politics: अखिलेश यादव से मिलने जाएंगे ओम प्रकाश राजभर, बोले- सपा प्रमुख से पूछूंगा ये सवाल
मुख्य विकास अधिकारी ने क्या कहा
कानपुर महानगर के मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार ने कहा, लाभार्थी अपने ब्लॉक के पंचायत भवन या समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में पहुंचकर अपना आधार जरूर अपडेट करा लें क्योंकि लाभार्थियों ने अगर 20 जुलाई तक आधार अपडेट नहीं कराया तो उनकी पेंशन मजबूरन रोक दी जाएगी. सरकार की कोशिश है कि इस कवायद के जरिए ऐसे लोगों को पकड़ा जाए जो सरकार की मंशा पर बट्टा लगा रहे हैं.
Bareilly Love Jihad Case: सुरेन्द्र बनकर इमरान ने रचाई शादी, फिर डाला धर्मांतरण का दबाव, मामला दर्ज