Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में कानपुर (Kanpur) के फीलखाना क्षेत्र में ज्वेलर्स के साथ धोखाधड़ी करके ढाई किलो से अधिक सोना और 25 लाख रुपया नगद ले जाने वाले शातिर बदमाश को पुलिस (Kanpur Police) ने गिरफ्तार किया है. इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने बताया कि चमनगंज निवासी नदीम कमर और रितिक राज वर्मा दोनों दोस्त हैं. इनका कुछ पैसे का लेनदेन था जिस पर आरोपी रितिक राज वर्मा नदीम कमर से 25 लाख रुपए नगद और ढाई किलो जेवर को गिरवी रखने के बहाने उनसे ले गया था.
पुलिस उपायुक्त ने आगे बताया कि, इस पर पीड़ित ने थाने में शिकायत की थी. आरोपी की तलाश में विशेष टीम का गठन किया गया था. आरोपी को पुलिस ने पूरे पैसे और सोने के साथ गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ करने के बाद जेल भेजा जा रहा है.
वहीं बताया जा रहा है कि चुराए गए सोने की कीमत पौने दो करोड़ थी. दोनों दोस्त सोने का काम करते हैं. इस बीच सोने को ठिकाने लगाने के लिए उसने कई जगहों की तलाश की लेकिन उसे समझ में नहीं आ रहा था कि इतना सोना कहां रखे. इस दौरान उसके पीछे पड़ी पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर उसका पता लगा लिया और मौके पर पहुंचकर उसे अरेस्ट कर लिया.
डीसीपी ने क्या बताया
डीसीपी पूर्वी शिवा जी शुक्ला ने बताया है कि फीलखाना पुलिस को एक सुनार द्वारा यह सूचना दी गई थी कि रितिक नाम का युवक उसका ढाई किलो सोना और 25 लाख रुपए लेकर फरार हो गया. इसके बाद इसके खुलासे के लिए कई टीमें लगा दी गईं थीं. पुलिस ने सोना समेत नगद की 100 प्रतिशत राशि की रिकवरी की है. गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस कमिश्नर की तरफ से एक लाख रुपए के इनाम की घोषणा की गई है.