Uttar Pradesh News: यूपी के कानपुर में पुलिस (Kanpur Police) ने नए साल के जश्न के बीच कोई खलल ना पैदा हो इसके लिए प्लान तैयार कर लिया है. कानपुर के पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड की मानें तो हर चौराहे पर आज और कल जबर्दस्त सतर्कता बरते जाने का प्लान बनाया गया है. सभी चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से अराजकता फैलाने वालों पर निगरानी रखी जाएगी. कानपुर में इस बार अबतक जश्न के 18 जगहों पर बड़े कार्यक्रम आयोजित होने जा रहे हैं.
क्या कहा पुलिस आयुक्त ने
पुलिस आयुक्त ने कहा कि, सभी डीसीपी, एसीपी और थाना प्रभारी से तैयारियों के बाबत बात की गई है. स्थानीय पुलिस और PAC निगरानी और व्यवस्था बनाये रखने के लिए तैयार रहेगी. डायल 112 की गाड़ियां, पुलिस का पैदल गश्त और संबंधित थाने की फोर्स सजगता के साथ अपनी ड्यूटी करे ऐसे निर्देश दिए गए हैं. साथ ही पिछले वर्षोँ के अनुभवों का ध्यान रखा जा रहा है.
सीपी ने आगे कहा कि, इसके साथ ही कानपुर पुलिस ने जनता से अपील है कि इस बार अनुशासन में रहते हुए नए साल का जश्न मनाएं. इस बात का ध्यान रखें कि हुल्लड़ बाजी न की जाए, शराब के नशे में गाड़ी न चलाएं ताकि दुर्घटनाओं का शिकार ना हों. अपील ये भी की गई है कि कानपुर वासी संतुलित तरीके से जश्न मनाएं और किसी को उनके जश्न से हानि न हो. पिछले कुछ वर्षों में गंगा घाटों पर जश्न के दौरान कई हादसे हो चुके हैं, ऐसे में कोई हादसा ना हो इसलिए सतर्क रहें.
कोरोना और ठंड को लेकर तैयारी
वहीं कोविड की एक और लहर की चिंता के बीच जिला प्रशासन भी मुस्तैद रहने के दावे कर रहा है. जिलाधिकारी विसाख जी अय्यर की मानें तो कोविड के सम्बंध में सभी कर्मचारी अधिकारी, DPRO और नगर आयुक्त के जरिये निगरानी समिति को एक्टिव किया गया है. शासन से जो निर्देश प्राप्त हुए हैं उसका पालन कर रहे हैं. वहीं न्यू ईयर को लेकर मजिस्ट्रेट और पुलिस के अधिकारी मिलकर तैयारी कर रहे हैं. साथ ही बढ़ती सर्दी के बीच अलाव और कंबल की व्यवस्था की जा रही है.
कोरोना की बढ़ती चिंता के बीच जिला प्रशासन और पुलिस ने अपनी तैयारी कर ली है और अधिकारी शहर वासियों को नए साल की शुभकामनाएं देने के साथ ही ये ताकीद भी कर रहे हैं कि नए साल के जश्न में शामिल हों और सुरक्षित तरह से उसे मनाएं.
UP Politics: ओम प्रकाश राजभर के दावे पर अब तक खामोश हैं मायावती, अखिलेश पर जमकर किया है पलटवार