(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kanpur News: कानपुर के बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था की फिर खुली पोल, जाम में घंटों फंसी रही श्रीलंका क्रिकेट टीम
UP News: गाड़ियां रेंग रेंग कर आगे बढ़ रहीं थीं और इसी में वीआईपी रोड पर श्रीलंका टीम की बस काफी देर तक फंसी रही लेकिन पुलिस और प्रशासन जाम खुलवाने में नाकाम साबित हुए.
Uttar Pradesh News: बेहतर यातायात प्रबंधन ना होने से यूपी का कानपुर (Kanpur) महानगर पिछले कई सालों से अपनी अंतरराष्ट्रीय बेइज्जती कराता रहा है और ऐसा एक बार फिर से हुआ है. कानपुर के विश्वविख्यात ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium) में दुनियाभर के क्रिकेटरों का मेला लगा है. सचिन तेंदुलकर, सनत जयसूर्या, चमिंडा वास, युवराज सिंह, हरभजन सिंह इरफान पठान, सेन वाटसन, शेन बांड और रॉस टेलर समेत तमाम दिग्गज क्रिकेटर कानपुर शहर में मौजूद हैं. सड़क सुरक्षा (Road Safety) का बड़ा संदेश देते हुए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आगाज कानपुर से हो रहा है लेकिन इससे पहले कानपुर शहर की इंटरनेशनल बेइज्जती एक बार फिर से हुई है.
फंसी रही श्रीलंका की टीम
इस बीच कानपुर पुलिस कॉमिशनर का कहना है कि शहर में 300 गणेश प्रतिमा विसर्जन हो रही थी जिसके चलते थोड़ी अव्यवस्था यातायात प्रबंधन में जरूर हुई. बता दें कि यह लग नहीं रहा है कि प्रशासन और पुलिस कानपुर की इंटरनेशनल बेइज्जती कराने से चूक रही है. शुक्रवार को जब श्रीलंका के क्रिकेटर ग्रीन पार्क स्टेडियम से नेट प्रैक्टिस करने होटल से ग्रीनपार्क की तरफ जा रहे थे तो एक बार फिर से कानपुर शहर की सड़कें जाम का शिकार हुईं. गाड़ियां रेंग रेंग कर आगे बढ़ रहीं थीं और इसी में वीआईपी रोड पर श्रीलंका टीम की बस काफी देर तक फंसी रही लेकिन पुलिस और प्रशासन जाम खुलवाने में नाकाम साबित हुए.
पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना पर मायावती ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा- मुंह का निवाला न छीनें
पहले भी हुई है बेइज्जती
बता दें कि जब भी कोई बड़ा इवेंट या कार्यक्रम कानपुर शहर में पिछले कुछ सालों में हुआ है तो यहां यातायात प्रबंधन चरमरा गया है. 2 साल पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) अपने गृहनगर कानपुर 3 दिन के प्रवास को पहुंचे थे लेकिन तत्कालीन पुलिस कमिश्नरेट की बदइंतजामी के चलते एक महिला उद्यमी वंदना मिश्रा को अपनी जान तक गंवानी पड़ी थी. राष्ट्रपति के काफिले को निकालने के चक्कर में यातायात को रोक दिया गया था और इसी में एंबुलेंस के फंसने से वंदना मिश्रा की मौत हो गई थी जिसके बाद राष्ट्रपति ने तत्कालीन पुलिस कमिश्नर कानपुर असीम अरुण के माध्यम से शोक संवेदनाएं व्यक्त की थी.
डेल स्टेन ने क्या कहा था
यही नहीं 2016 में साउथ अफ्रीका टीम के तेज गेंदबाज जब कानपुर में टीम के साथ मैच खेलने आ रही थी तो लखनऊ कानपुर मार्ग पर इन्हें जबरदस्त जाम का शिकार होना पड़ा था. तब के दुनिया के नंबर एक तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने हताश होकर जाम की समस्या पर ट्वीट करते हुए कानपुर की अंतरराष्ट्रीय बेइज्जती की थी.
2016 में शहर में आईपीएल मैच खेलने आए दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भी काफी देर लखनऊ कानपुर हाईवे पर लगे जाम में अटकने के बाद लिखा था कि "रास्ते में सब कुछ है कार, ट्रक, साइकिल और जानवर भी क्या अनुभव है?"
जाम से कराहता रहा शहर
दिनभर गणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर लोग सड़कों पर निकले और पूरा शहर जाम से कराहता दिखा लेकिन अधिकारियों के अपने-अपने दावे हैं. अधिकारियों का कहना है कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज जो 10 सितंबर से 15 सितंबर तक कानपुर में खेली जानी है के लिए सभी उचित प्रबंध कर लिए गए हैं. बता दें कि अगर उचित प्रबंध कर लिए गए होते तो क्या पूरा शहर इस अंतरराष्ट्रीय बेइज्जती को झेलने को मजबूर होता.