(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kanpur News: चार दिन पहले जहर खाने वाले दरोगा की मौत, सामने आई एकतरफा प्रेम की बात, लेकिन...
UP News: 2 महीने पहले अनूप सिंह बिधनू थाने से सस्पेंड किए गए थे. उनपर वसूली के लिए एक परिवार को पीटने का आरोप लगा था. बीते 10 नवंबर को उन्होंने संदिग्ध अवस्था में जहरीला पदार्थ खा लिया.
Uttar Pradesh News: यूपी के कानपुर (Kanpur) में जहर खाने के बाद अस्पताल में भर्ती दरोगा की इलाज के दौरान मौत हो गई. चार दिन पहले दरोगा अनूप सिंह ने संदिग्ध हालात में जहर खा लिया था जिसे आनन फानन में पुलिसकर्मियों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई जिसके बाद पुलिस (Kanpur Police) ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. परिजन शव को पैतृक गांव जालौन लेकर रवाना हो गए. जालौन में मृतक दरोगा अनूप सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
किए गए थे सस्पेंड
बता दें कि तकरीबन 2 महीने पहले अनूप सिंह बिधनू थाने से सस्पेंड किए गए थे. उनपर वसूली के लिए एक परिवार को पीटने का आरोप लगा था. बीते 10 नवंबर को अनूप सिंह ने संदिग्ध अवस्था में जहरीला पदार्थ खा लिया. इसकी जानकारी जब उनके साथी पुलिसकर्मियों को हुई तो उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले गए. इसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक दरोगा के परिजन फिलहाल मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
प्रेम प्रसंग का मामला
वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है दरोगा के जहर खाने के कारणों का पता लगाया जाएगा. गौरतलब है कि दरोगा अनूप सिंह के जहर खाने के पीछे एक तरफा प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर विभागीय प्रताड़ना से आजिज होकर दरोगा के जहर खाने की बात कही जा रही है. परिजनों के कुछ नहीं बोलने की वजह से मामला संदिग्ध बना हुआ है. वहीं पुलिस के अधिकारी जांच के नाम पर मामले को दबाने में जुट गए हैं.
जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया, ये एक दुखद घटना है और पोस्टमार्टम की कार्रवाई अभी चल रही है. इस दुख की घड़ी में हम सभी लोग परिवार को साथ हैं. पूरे मामले की जांच की जा रही है. वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वयं सभी चीजों की समीक्षा की जा रही है. इस पूरे मामले में क्या हुआ और कैसे हुआ हम ये पता करेंगे ताकि जो कुछ भी सच हो उसके आधार पर आने वाले समय के लिए करेक्शन किया जा सके जिससे इस तरह की चीजें भविष्य में फिर से देखने को न मिलें.