Kanpur Viral Video: कानपुर में नेताओं की गुंडई और उग्र व्यवहार की एक तस्वीर सामने आई है. जिसमे बीजेपी नेता पुलिस वालों से उग्र अंदाज में अपनी हनक दिखाते नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे इस वीडियो में बीजेपी नेता वहां चेकिंग के फौरन पुलिस की कार्रवाई से बिफर गए. नेता जी ऑन गाड़ी को पुलिस के द्वारा रोक जाने से आग बबूला हो गए और सरकार की हनक में अपना आपा खो बैठे और पुलिस वालों को धमकी देने लगे. यह तक की नेता जी पुलिस वालों को देख लेने की बात करते हुए गालियां भी दे रहे हैं.


दरअसल यह पूरा मामला कानपुर दक्षिण क्षेत्र का है. जहां बीजेपी के उपाध्यक्ष शैलेंद्र का वीडियो सामने आया है.  जिसमे गोविंद नगर के डेप टॉकीज चौराहे के पास पुलिस ने रूटीन चेकिंग के दौरान नेता शैलेंद्र की गाड़ी रोक ली ब्लैक फिल्म और वीआईपी कल्चर यानी हूटर लगी गाड़ियों पर शासन के निर्देश का पालन करने वाले पुलिस पर बीजेपी के नेता ने घेराबंदी कर गाली गलौज कर दी.  



नेताजी का वीडियो हुआ वायरल
नेता जी को पुलिस ने जब रोका तो शैलेंद्र जोकि दक्षिण क्षेत्र के बीजेपी नेता है और पार्टी के अच्छे पद पर आसीन है. लेकिन पुलिस का रोकना इन्हे न गंवार गुजरा जिसके बाद नेताजी सौ गाड़ियां बुलाकर पुलिस के इलाज करने की बात करने लगे. नेता जी गुस्से में इतना आए की ये भी भूल गए की वो एक ऐसी पार्टी का हिस्सा आहे जो संवैधानिक पथ पर चलने की बात करती है  बीजेपी नेता शैलेंद्र ने यहां तक कह दिया कि पुलिस वाले सपा के लिए काम कर रहे हैं. वो अखिलेश यादव को सरकार में लाने के लिए ऐसे काम कर रहे हैं. 


क्या बोले बीजेपी मीडिया प्रभारी
बीजेपी के मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने फोन पर बताया कि पुलिस से जो बाय कर रहे हैं. वो उनकी पार्टी के नेता शैलेंद्र त्रिपाठी है. जो कानपुर साउथ में जिला उपाध्यक्ष के पद पर आसीन हैं. लेकिन उन्होंने वीडियो के वायरल होने की पुष्टि नहीं की. उनका कहना है कि  वायरल शख्स शैलेंद्र त्रिपाठी ही हैं. और बीजेपी नेता ने आगे कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है. हालाकि वायरल हो रहे नेता जी की बातचीत कितनी शालीन है और नेता जी के सामने पुलिस नतमस्तक है. दोनो तस्वीर सरकार से जुड़े लोगों की है. अब देखना होगा कि पुलिस क्या खाकी नेता जी के खिलाफ कार्यवाही करेगी या नेता जी पुलिस पर हावी रहेंगे.


ये भी पढ़ें: लोकसभा के पहले भाषण में अखिलेश को याद आई यूपी विधानसभा की कुर्सी, स्पीकर से कहा- आप...