(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kanpur News: विकास दुबे के करीबी जयकांत बाजपेई की संपत्ति होगी जब्त, कानपुर के एसडीएम ने मांगी जानकारी
Bikru Kand Update: बिकरू कांड के मास्टरमाइंड विकास दुबे के करीबी जयकांत बाजपेयी और परिवार के सदस्यों के नाम दर्ज संपत्ति जब्त की जाएगी. एसडीएम सदर ने इस संपत्ति का जानकारी मांगी है.
Bikru Kand Update: कानपुर में बिकरू कांड (Bikru Kand) के मास्टरमाइंड और कुख्यात अपराधी विकास दुबे (Vikas Dubey) की करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त करने के बाद अब उसके करीबी जयकांत बाजपेयी पर भी शिकंजा कसने की पूरी तैयारी हो गई है. कानपुर सदर एसडीएम (Kanpur) ने अब जयकांत बाजपेयी की संपत्ति की वर्तमान कीमत और खरीद बिक्री की जानकारी मांगी है. सूत्रों की माने तो जयकांत के पास आय का कोई ऐसा साधन नहीं था जिससे इतनी संपत्ति को इकट्ठा किया जा सके.
विकास दुबे के करीबी जयकांत की संपत्ति होगी जब्त
कुख्यात अपराधी विकास दुबे के बाद अब उसके खजांची जयकांत बाजपेयी की संपत्ति जब्त की जाएगी. उसके साथ ही परिवार के सदस्यों के नाम दर्ज संपत्ति भी दर्ज होगी. कानपुर जिला प्रशासन पिछले काफी समय से जयकांत और उसके परिवार और करीबियों की संपत्ति की जांच कर रहा था. जिसके बाद एसडीएम सदर ने कानपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम और एआईजी स्टांप से जयकांत की संपत्ति की वर्तमान कीमत और खरीद-बिक्री की जानकरी मांगी है. जानकारी के मुताबिक जयकांत के परिवार के सदस्यों के नाम पर 13 संपत्तियां जांच के दायरे में हैं.
परिवार के सदस्यों के नाम खरीदी गई प्रॉपर्टी
जांच अधिकारियों की माने तो जयकांत ने पत्नी स्वेता दुबे, भाई रजय कांत, अभयकांत, शोभित, अजयकांत और भाभी प्रभा के नाम से संपत्ति खरीदी है. इस परिवार के सदस्यों के नाम से 13 संपत्ति जांच के दायरे में. माना जा रहा है कि इस परिवार के पास आय का ऐसा कोई साधन नहीं है जिससे इतनी संपत्ति अर्जित की जा सके, इसलिए अब इस संपत्ति को जब्त किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-