Kanpur Violence के एक आरोपी ने किया सरेंडर, पुलिस का दावा- 1 घंटे में 3 आरोपियों की हुई पहचान
कानपुर (Kanpur) में बीते शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद पुलिस की सख्ती के कारण 40 आरोपियों में से एक आरोपी ने सरेंडर कर दिया है. उसका नाम सल्लू बताया जा रहा है.
![Kanpur Violence के एक आरोपी ने किया सरेंडर, पुलिस का दावा- 1 घंटे में 3 आरोपियों की हुई पहचान Kanpur Violence accused surrendered and police claim 3 accused were identified in 1 hour Kanpur Violence के एक आरोपी ने किया सरेंडर, पुलिस का दावा- 1 घंटे में 3 आरोपियों की हुई पहचान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/07/9d21214fc3200395b8681267b52fc3bd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: कानपुर (Kanpur) में बीते शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. इस मामले में अब एक और आरोपी ने सोमवार को सरेंडर कर दिया. सोमवार को कानपुर पुलिस ने 40 आरोपी तस्वीर जारी की थी. जिसमें से सोमवार को ही 3 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था. अब मंगलवार को एक आरोपी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया, आरोपी का नाम सल्लू बताया जा रहा है.
चौथी एफआईआर दर्ज
मंगलवार को कानपुर हिंसा के एक और आरोपी ने सरेंडर कर दिया. 40 आरोपियों तस्वीर में 13वें नंबर पर इस आरोपी की तस्वीरें हैं. वहीं इस हिंसा के मामले में सोमवार को चौथी एफआईआर भी दर्ज की गई. ये एफआईआर पुलिस ने फेसबुक और ट्विटर के आठ उपयोगकर्ताओं के खिलाफ दर्ज की है. जिसमें सोशल मीडिया उपायोगकर्ताओं ने कथित तौर पर भड़काऊ सामग्री पोस्ट का आरोप लगाया गया है.
इस मामले में पुलिस ने धारा 505, 507 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह प्राथमिकी कोतवाली थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अरुण कुमार तिवारी की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है. वहीं पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) संजीव त्यागी के नेतृत्व में एसआईटी ने हिंसा की घटना की जांच शुरू कर दी है.
एसआईटी ने शुरू की जांच
पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि डीसीपी त्यागी ने फॉरेंसिक विशेषज्ञों के साथ घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने वास्तविकता का जायजा लिया और साक्ष्य संकलित किये. वहीं पुलिस ने कानपुर हिंसा में शामिल 40 प्रमुख आरोपियों की तस्वीरें प्रभावित क्षेत्रों और उसके आसपास के प्रमुख स्थानों पर लगाई हैं. पुलिस का दावा है कि एक घंटे के भीतर स्थानीय लोगों ने तीन आरोपियों की पहचान कर ली है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)