Kanpur Violence पर आजमगढ़ से BJP प्रत्याशी निरहुआ ने कहा- 'ऐसे उपद्रवियों की अच्छे से होगी दवा'
आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव (Azamgarh By-Election) के लिए बीजेपी (BJP) प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ (Dinesh Lal Yadav) ने कानपुर में हुई हिंसा पर उपद्रवियों को नसीहत दी है.
UP News: आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव (Azamgarh By-Election) के लिए बीजेपी (BJP) प्रत्याशी और भोजपुरी (Bhojpuri) कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav) ने कानपुर में हुई हिंसा (Kanpur Violence) की घटना पर हमला बोला है. निरहुआ का कहना है कि समाज के हर तरह के लोग होते हैं. जो उपद्रव करके माहौल खराब करना चाहते हैं, पर चिंता करने की जरूरत नहीं है. ऐसे लोगों की दवा अच्छे से होगी और यह लोग अपने पूरे जीवन काल में ऐसा काम नहीं करेंगे.
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के अवसर पर भंवरनाथ मंदिर पहुंचकर दिनेश लाल यादव ने पूजन-अर्चना कर सीएम के लंबे जीवन की कामना की. उन्होंने कहा कि बाबा भंवरनाथ से यही मांगने आया हूं कि भोलेनाथ सदा मुख्यमंत्री को स्वस्थ रखें. हम सभी उनके सिपाही बाबा के साथ खड़े हैं. निरहुआ ने बताया कि जब भी जिले के दौरे पर आता हूं, बाबा भंवरनाथ का दर्शन जरूर करता हूं. इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि यहां से भक्त जो भी मुराद मांगते हैं. भगवान अपने भक्तों की हर मुराद पूरी करते हैं.
यूपी को आगे बढ़ा रहे योगी
बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ का कहना है कि यूपी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार आगे बढ़ा रहे हैं. आज पूरा भारत यूपी की तरफ देख रहा है कि काश हमारे राज्य में योगी जैसा मुख्यमंत्री होता. इस बार जिले की जनता ने बीजेपी के साथ आने का भरोसा दिलाया है. जिससे यह जिला भी विकास की मुख्य धारा से जुड़ सके.
सात पीढ़ियां नहीं करेंगी उपद्रव
कानपुर हिंसा पर निरहुआ का कहना है कि उपद्रव और दंगा फैलाने वालों की दवा बाबा की सरकार अच्छी तरह से करती है. इन उपद्रवियों की सात पीढ़ियां ऐसा नहीं करेगी. यह लोग शायम भूल गए कि यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार है. यह छोड़ने वाली सरकार नहीं है. जरा सा भी अराजता की तो संपत्तियों पर बुलडोजर चल जाएगा. आने वाली सात पीढ़ियां उपद्रव और दंगा करने के बारे में नहीं सोचेंगी.
नास्तिक आदमी से परहेज करे जिले की जनता
निरहुआ ने रमाकांत यादव को टिकट देने के सवाल पर कहा कि रमाकांत यादव कभी लड़कों को पकड़कर हाथ का रक्षा काटतें हैं. कभी कहते हैं कि होली हमारा त्योहार नहीं. इस देश की सबसे अच्छी बात है कि आप आजाद हैं. आपकी जो भी मान्यता है आजाद है, पर हम तो आस्था रखते हैं. जनता को चाहिए कि ऐसा कोई नास्तिक आदमी आकर आजमगढ़ का नेतृत्व और प्रतिनिधित्व न करे. जिले की जनता अब बीजेपी के साथ जाएगी. निरहुआ का कहना है कि आजमगढ़ अब गलती नहीं करेगा.
ये भी पढ़ें-