UP News: कानपुर हिंसा (Kanpur Violence) के मामले में पुलिस (UP Police) का सख्त एक्शन लगातार जारी है. हिंसा और बवाल करने वाले उपद्रवियों के घर पर अब प्रशासन बुलडोजर की कार्रवाई कर रहा है. अब इस घटना में मुख्य आरोपी हयात जफर (Jafar Hayat) के साथ ही मोहम्मद इश्तियाक (Mohammad Ishtiaq) के घर पर शनिवार को प्रशासन द्वारा बुलडोजर कार्रवाई की गई. 


हो रही है जांच
कानपुर विकास प्राधिकरण ने शनिवार को बेनाझाबर में बुलडोजर कार्रवाई की है. वहीं कानपुर पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि जफर हयात हाशमी और मोहम्मद इश्तियाक में करीबी रिश्ते मिले हैं. इस दोनों के बीच के रिश्तों की गहनता से जांच होगी. वहीं हिंसा के मुख्य आरोपी हयात और मोहम्मद इश्तियाक के अवैध घर पर भी बुलडोजर चला है. हयात के स्वरूप नगर में बिल्डिंग पर बुलडोजर कार्रवाई की गई.



Prayagraj Violence: हिंसा के आरोपियों पर गैंगस्टर और NSA के तहत होगी कार्रवाई, Video से हो रही पहचान, मास्टरमाइंड गिरफ्तार


केडीए सचिव ने कही ये बात
दोनों के घरों पर हुई इस बुलडोजर कार्रवाई की जानकारी कानपुर विकास प्राधिकरण के सचिव ने दी है. उन्होंने बताया कि भू-माफियाओं के खिलाफ केडीए लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में ये कार्रवाई की जा रही है. भविष्य में भी ऐसे अवैध निर्माण और भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि दोनों के रिश्तों की गहना से जांच की जा रही है. इस मामले में हयात के मोबाइल से जो व्हाट्सएप उनकी भी जांच की जा रही है. दोनों के बीच हुई बातचीत की पड़ताल की जा रही है. 


वहीं प्राधिकरण की टीम बिठूर क्षेत्र के बैकुंठपुर पहुंची है. यहां रियाज अहमद की जमीन पर बुलडोजर चलाने की तैयारी है. रियाज अहमद इस जमीन पर एक पेट्रोल पंप बना रहा है. रियाज का दावा है कि जमीन जिला पंचायत की है और जिला पंचायत से नक्शा पास कराया गया है. वहीं सीबी पांडे क्षेत्रीय AE कानपुर विकास प्राधिकरण का कहना है कि जमीन केडीए की है. इसलिए यहां जो बाउंड्री वॉल बनवाई गई है, उसे गिराया जाएगा. 


ये भी पढ़ें-


'आप शर्मिंदा हुए कि नहीं?' डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में गुल हुई बिजली तो सपा ने कसा तंज, Video किया शेयर