Kanpur Violence: यूट्यूब चैनल से जुड़े हैं कानपुर हिंसा के तार? उपद्रव के बाद से संचालक फरार
Kanpur News: कानपुर में हिंसा और उपद्रव के तार एक यूट्यूब चैनल से जुड़े बताये गए हैं. पिछले दो दिनों से इसके ऑफिस में ताला लटक रहा है.
Kanpur Clash: कानपुर में हिंसा के तार यूट्यूब चैनल से जुड़े बताये गए हैं. बताया जा रहा है कि कानपुर उपद्रव की साजिश इसी यूट्यूब चैनल के दफ्तर में रची गई थी. कैसरबाग में बेगम हजरत महल पार्क के ठीक सामने पांडेय कॉम्प्लेक्स के सेकंड फ्लोर पर यूट्यूब चैनल का ऑफिस है. हालांकि, कानपुर हिंसा और उपद्रव में यूट्यूब चैनल का नाम सामने आते ही संचालक ऑफिस में ताला लगा कर फरार हो गया है.
यूट्यूब चैनल के ऑफिस में लटक रहा है ताला
बिल्डिंग के केयरटेकर अजय ने बताया कि बीते 2 दिन से एवीपी यानि एशियन वाइस पोस्ट 24 यूट्यूब चैनल के ऑफिस में ताला लटक रहा है. अजय के मुताबिक यूट्यूब चैनल का मुख्य कर्ता-धर्ता इमरान है. बताया जा रहा है कि इमरान के साथ ही जावेद अहमद और सुल्तान सिद्दीकी यूट्यूब चैनल के साझीदार हैं. शनिवार को जब पुलिस ने कानपुर हिंसा और उपद्रव के मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता जफर हयात हाशमी को गिरफ्तार किया था तो उसके साथ जावेद अहमद को भी पकड़ा गया था. खुफिया सूत्रों का कहना है कि कानपुर उपद्रव की साजिश इसी यूट्यूब चैनल के दफ्तर में रची गई थी.
मास्टरमाइंड जफर कानपुर में हिंसा से पहले और बाद में इसी यूट्यूब चैनल के दफ्तर में मौजूद था. शुक्रवार को हिंसा के बाद रात करीब 11 बजे जफर यूट्यूब चैनल के संचालकों में से एक जावेद अहमद और अपने साथी मोहम्मद राहिल व मोहम्मद सुफियान के साथ लखनऊ आ गया और इसी यूट्यूब चैनल के दफ्तर में छिप गया.
कानपुर पुलिस ने जब सर्विलांस से जफर और उसके साथियों की लोकेशन निकाली तो लखनऊ के कैसरबाग इलाके में मिली. इसके बाद क्राइम ब्रांच ने लखनऊ आकर उसे गिरफ्तार किया. फिलहाल यूट्यूब चैनल का ऑफिस बंद है. संचालक कहां हैं, इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है. कानपुर और लखनऊ की पुलिस संचालकों और यहां काम करने वाले लोगों की तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें:
Balrampur News: बलरामपुर में तीन आरोपियों ने नाबालिग के साथ किया गैंगरेप, मां भी थी साजिश में शामिल