UP News: कानपुर हिंसा (Kanpur Violence) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. बीते शुक्रवार को हुई हिंसा में मुख्य आरोपी जफर हयात (Zafar Hayat) को गिरफ्तार किया गया था. अब उसकी पत्नी के खिलाफ भी पुलिस (Police) को अहम सबूत मिले हैं. अब पुलिस मंगलवार को जफर हयात की पत्नी से पूछताछ कर सकती है.
मुख्य आरोपी की पत्नी से पुलिस उसकी भूमिका को लेकर पूछताछ कर सकती है. माना जा रहा है कि पूछताछ के बाद पुलिस हयात की पत्नी को हिरासत में ले सकती है. सोमवार को हयात के मोबाइल से 141 व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े होने की जानकारी पुलिस को मिली थी. जिसकी जांच की गई. जिसमें पता चला कि घटना की पल-पल की जानकारी ग्रुप में वीडियो और फोटो के साथ शेयर की जा रही थी.
RLD प्रमुख Jayant Chaudhary ने Twitter पर बदला नाम, 'नया सरनेम' जोड़ते हुए बताई ये वजह
इस आशंका पर होगी पूछताछ
बताया जा रहा है कि उन वीडियो और फोटो को शेयर करने की जिम्मेदारी में हयात की पत्नी भी शामिल थी. ये आशंका हयात के मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर जताई जा रही है. वहीं रविवार को जब हयात को कोर्ट में पेश किया गया तो उनकी पत्नी कोर्ट में मौजूद थीं.
तब पुलिस के सूत्रों ने जानकारी दी थी कि आरोपी की पत्नी के भी इस घटना में शामिल होने की आशंका है. हालांकि पत्नी ने इस संबंध में कोई जवाब नहीं दिया था. जिसके बाद अब मंगलवार को पुलिस उनको कभी भी पूछताछ के लिए बुला सकती है. हालांकि माना जा रहा है कि अभी उनकी पत्नी कहां है इसकी सही जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें-