(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kanpur Violence: कानपुर हिंसा का मुख्य आरोपी जफर हयात हाशमी गिरफ्तार, अबतक 36 लोगों की हो चुकी है पहचान
कानपुर (Kanpur) में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी जफर हयात हाशमी को गिरफ्तार कर लिया है. जफर हयात हाशमी की पत्नी ने उसकी गिरफ्तारी का दावा किया है.
UP News: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को जुमे नमाज के बाद कानपुर (Kanpur) के कई इलाकों में हिंसा (Violence) भड़क उठी. इस दौरान दो समुदाय के लोगों के बीच पथराव देखने को मिला. हालात को देखते हुए हिंसाग्रस्त इलाकों में स्थिति को काबू में करने के लिए भारी पुलिस (Police) बल तैनात किया गया. जबकि शुक्रवार को इस मामले में 18 लोगों की गिरफ्तार किया गया है. वहीं अब इस मामले में मुख्य आरोपी जफर हयात हाशमी को गिरफ्तार किया गया है.
कानपुर हिंसा में 3 एफआईआर (FIR) दर्ज हो चुकी है, वहीं 36 लोगों की पहचान भी की जा चुकी है. वहीं अब तक 450 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. अब इस मामले में जफर हयात हाशमी की पत्नी ने एक बड़ा दावा किया है. उसकी गिरफ्तारी का दावा करने हुए पत्नी ने कहा कि एसटीएफ ने लखनऊ से उठाया है. वहीं उसके चारों फोन बंद हैं.
UP By-Election 2022: रामपुर-आजमगढ़ लोकसभा सीट पर BJP ने उतारे उम्मीदवार, जानिए किसे मिला टिकट
पुलिस ने की पुष्टि
बताया जाता है कि शुक्रवार देर रात को ही पुलिस ने उसे उठा लिया था. तभी से उसे पूछताछ करके जानकारियां ली जा रही थी. पुलिस का कहना है कि उसे ने कॉल लिया था कि 3 जून को बाजार बंद किया जाएगा. साथ ही 5 जून को जेल भरो आंदोलन किया जाएगा. अब कानपुर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है.
हालांकि पुलिस का कहना है कि 2 जून को उसने अपना आंदोलन वापस लेने की बात कही थी. लेकिन उसके बाद भी हिंसक झड़प हुई है. वहीं इस मामले में लखनऊ एसपी ने कहा कि अभी स्थिति पूर्ण रूप से सामान्य है. हमारे पास जो भी सबूत आ रहे हैं उनके आधार पर हम लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
UP By-Election: रामपुर और आजमगढ़ का लोकसभा उपचुनाव नहीं लडे़गी कांग्रेस, जानिए क्या है वजह