UP News: कानपुर हिंसा (Kanpur Violence) के मामले में पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. इस मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी (Hayat Zafar Hashmi) पर अब कानपुर पुलिस (Kanpur Police) एक और बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में है. कानपुर पुलिस आरोपियों की संपत्तियों का ब्यौरा जुटा रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी एंड कंपनी के संपत्ति का ब्यौरा जुटाना शुरू कर दिया है. हिंसा के मामले में मास्टरमांइड के पीएफआई (PFI) कनेक्शन भी खंगाले जा रहे हैं. 


खंगाली जा रही कुंडली
पुलिस जल्द ही मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी एंड कंपनी के संपति का पूरा ब्यौरा जुटा लेगी. वहीं इस बवाल के मामले में पीएफआई सदस्यों की भी गिरफ्तारी कर सकती है. अधिकारिक सूत्रों की मानें तो हयात के पीएफआई कनेक्शन भी सामने आ चुके हैं. वहीं इस मामले में दर्ज एफआईआर की कॉपी PFI सदस्यों और उनके संपर्क के लोगों की कुंडली खंगाली जा रही है. पुलिस जल्द ही इस मामले में पूरी जानकारी इकट्ठा करने के बाद एक्शन की तैयारी की जाएगी. 


UP Weather Forecast: यूपी में 'लू' के साथ-साथ बारिश का भी अलर्ट जारी, जानें- आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम


4 बैंक खाते की मिली जानकारी
वहीं एसआईटी एटीएस और अन्य अफसर हिंसा के मास्टरमांइड की हर एक जानकारी जुटा रहे हैं. हयात की अब तक 4 बैंक खातों के बारे में पुलिस को जानकारी मिल चुकी है. वहीं परिजनों के अलावा करीबियों और संगठन के खातों का ब्यौरा भी जुटाया जा रहा है. हयात के एक करीबी बिल्डर पर भी पुलिस की नजर है. बता दें कि पुलिस को हयात के मोबाइल रिकार्ड से भी काफी डिटेल्स मिले थे. पुलिस की मानें तो उसके मोबाइल में कुल 141 व्हाट्सएप ग्रुप से, जिससे वो जुड़ा हुआ था. जिसमें घटना की पल-पल की जानकारी अपडेट की जा रही थी और वीडियो के साथ तस्वीरें भी साझा की जा रही थी.


ये भी पढ़ें-


Prayagraj Violence: हिंसा के मामले में 1000 अज्ञात और 36 नामजदों पर 3 FIR दर्ज, 50 गिरफ्तार, जानें अब कैसे हैं हालात