Kanpur Violence पर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा का दावा- हयात जफर हाशमी है मास्टरमांइड
कानपुर में हिंसा (Kanpur Violence) और पथराव की घटना को लेकर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा (Vijay Meena) ने कहा है कि जांच में हयात जफर हाशमी मास्टरमाइंड पाया गया है.
UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने कानपुर में हिंसा (Kanpur Violence) और पथराव की घटना के एक दिन बाद शनिवार को 500 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं. वहीं इस मामले में अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसकी जानकारी कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा (Vijay Meena) ने दी है. उन्होंने बताया कि 29 लोग गिरफ्तार हुए हैं. फिलहाल जितने गिरफ्तार हुए हैं, वे सब शहर के ही हैं.
क्या बोले पुलिस कमिश्नर?
पुलिस कमिश्नर विजय सिंह ने कहा, "सीसीटीवी से 100 लोगों की पहचान की गई है. 16 लोगों को मौके से ही गिरफ्तार किया गया है. इस मामले की जांच चल रही है, जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी." उन्होंने कहा कि अब तक की जांच में हयात जफर हाशमी मास्टरमाइंड पाया गया है. पुलिस की शुरुआती जांच में उसकी साजिश नजर आ रही है. इस दौरान 6 लोगों का फोन जब्त कर जांच जारी है.
PFI कनेक्शन पर कही ये बात
कानपुर पुलिस कमिश्नर ने कहा, "पीफीआई का कुछ लिटरेचर मिला है. इसमें मोबाइल को भी सीज किया गया है, जिसकी जांच कर रहे हैं जल्द ही पूरा खाका तैयार करेंगे. हम सभी पहलुओं को लेकर चल रहे हैं. पीएफआई कनेक्शन को लेकर इंकार नहीं किया जा सकता है. हमारे पास जो सूचना था वहां फोर्स लगी हुई है. इसकी भी जांच कर रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही 10-12 मिनट में मैं खुद मौके पर पहुंचा था."
विजय सिंह मीणा ने कहा, "स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) गठित हुई है जो मामले की जांच करेगी. साथ ही एक और टीम गठित गई है जो इस मामले को लेकर जितनी भी कार्रवाई हो रही है. मुकदमें दर्ज किए जा रहे हैं उसे देखेगी. ये दोनों टीमें तय करेंगी की किस प्रकार आगे की कार्रवाई होगी."
ये भी पढ़ें-
Noida में 20 साल से चल रहा था फर्जी मार्कशीट बनाने का धंधा, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा