UP News: कानपुर हिंसा (Kanpur Violence) के मामले में यूपी पुलिस (UP Police) की सख्ती लगातार बढ़ते जा रही है. हिंसा में पीएफाई (PFI) के तीन लोगों समेत अब तक 54 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. वहीं बताया जा रहा है कि बुधवार को भी 100 संदिग्धों का एक पोस्टर जारी किया जा सकता है. वहीं एसआईटी (SIT) की टीम बुधवार को हिंसा वाली जगह पर सीन रिक्रिएट कर जांच करने पहुंची है.


फॉरेंसिक जांच शुरू
कानपुर में पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम ने हिंसा वाले इलाकों में जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने दीवारों पर पत्थरों के निशान की तस्वीरें जुटाईं हैं. वहीं इलाके के सफाई कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई है. कानपुर हिंसा मामले में स्थानीय प्रशासन अवैध इमारतों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए पुलिस कमिश्नर ने केडीए को 100 से ज्यादा इमारतों की लिस्ट भेंजी है. जिला प्रशासन ने केडीए से जल्द जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है.


UP Weather Forecast: यूपी में आज भी 'लू' से राहत नहीं, जानें- कब से हो सकती है बारिश, जानें मौसम का अपडेट


क्या बोले कमिश्नर?
कानपुर हिंसा में बीजेपी युवा मोर्चा के जिला मंत्री हर्षित श्रीवास्तव को भी गिरफ्तार किया गया है. इस बीजेपी नेता पर विवादित पोस्ट करने का आरोप लगा है. इसके अलावा पुलिस ने PFI के 5 सदस्यों की पहचान कर ली है, जिसमें से 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा एक बिमार है जबकि दूसरा फरार चल रहा है. कानपुर कमिश्नर एस मीणा ने कहा है कि इन सभी के इन सभी के तार दंगे से जुड़े हैं. 


उन्होंने कहा कि हिंसा में मोहम्मद उमर, सैफुल्ला और मोहम्मद नसीम इन तीनों ही आरोपियों का CAA कनेक्शन है. पहले भी ये CAA हिंसा मामले में जेल जा चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


Gonda News: कानपुर हिंसा के बाद एक्टिव मोड में गोंडा पुलिस, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को दी कड़ी चेतावनी