Kanpur Violence Latest Update: मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी और समाजवादी पार्टी नेता सुमैय्या राणा को लखनऊ स्थित उनके आवास पर पुलिस ने नजरबंद कर दिया है. सुमैय्या राणा ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने घर मैं मौजूद पुलिसकर्मियों की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ''पुलिस ने आज फिर मेरे घर को छावनी बनाया.'' रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुमैय्या राणा कानपुर हिंसा मामले को लेकर प्रदर्शन करने वाली थीं. इसी आशंका के चलते पुलिस ने उन्हें शनिवार (4 जून) को हाउस अरेस्ट कर लिया. बताया जा रहा कि लखनऊ के कैसरबाग स्थित सिल्वर हाइट अपार्टमेंट में सुमैया का फ्लैट है. उनके आवास पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.
कानपुर हिंसा का मास्टर माइंड गिरफ्तार
शुक्रवार (3 जून) को कानपुर में जुमे की नमाज के बाद परेड, नई सड़क और यतीमखाना इलाकों में भड़की हिंसा का मुख्य आरोपी जफर हयात हाशमी गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि, जफर हयात हाशमी की पत्नी ने उसके पति की गिरफ्तारी की जानकारी दी लेकिन पुलिस ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की देर रात मुख्य आरोपी जफर हयात हाशमी को दबोचा गया था. पुलिस उससे पूछताछ कर मामले को लेकर जानकारियां जुटा रही है. पुलिस के मुताबिक, जफर हयात हाशमी ने बाजार बंद करने और जेल भरो आंदोलन के लिए लोगों को उकसाया था.
यह भी पढ़ें- Kanpur Violence: कानपुर हिंसा का मुख्य आरोपी जफर हयात हाशमी गिरफ्तार, अबतक 36 लोगों की हो चुकी है पहचान
साढ़े चार सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज
कानपुर हिंसा मामले को लेकर पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है, लगातार इसमें नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. हिंसा को लेकर तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं. हिंसा में शामिल तीन दर्जन लोगों की पहचान किए जाने का दावा भी पुलिस कर रही है. वहीं, तकरीबन साढ़े चार सौ लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें- Kanpur Violence: हिंसा को लेकर योगी सरकार पर भड़का विपक्ष, जानें- अखिलेश यादव और मायावती ने क्या दी प्रतिक्रिया