UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur violence) में बीजेपी (BJP) नेता के एक बयान के विरोध में बाजार बंद कराने को लेकर दो समुदायों के लोगों में बवाल हो गया. देखते ही देखते दोनों तरफ से पथराव होने लगा, जिसके बाद पुलिस और पीएससी बल के जवानों ने मोर्चा संभाला. बवाल कर रहे लोगों में से लगभग 18 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. वहीं औरैया (Auraiya) एसपी अभिषेक वर्मा ने भारी पुलिस बल के साथ रात में पैदल फ्लैग मार्च निकाला. उन्होंने क्षेत्रवासियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. 


दुकान बंदी को लेकर हुआ विवाद
कानपुर में बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में दो पक्षों में आपस में दुकान बंदी को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया. वहीं पुलिस ने बवाल कर रहे लोगों में 18 को गिरफ्तार किया है. अब तक इस मामले में 3 एफआईआर भी दर्ज हुई है. जबकि एसएसपी ने बताया कि 36 लोगों की पहचान हो गई है. अन्य की भी पहचान फोटो के आधार पर की जा रही है.


Gyanvapi Masjid: पुलिस ने रोका तो भड़के स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, कहा- 'क्या भगवान भूखे और प्यासे रहेंगे?...'


औरैया में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च 
इसे देखते हुए औरैया जिले के एसपी भी एक्शन मोड में आए और जिले में हाई अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. इसके लिए खुद ही रात में भारी पुलिस बल, सीओ सिटी और अपर पुलिस अधीक्षक के साथ पैदल फ्लैग मार्च निकाला. रात में बाइक से बेवजह घूम रहे लोगों को रोककर उनसे घर में रहने की सलाह दी गई. इस बीच जनपद में उन जगहों पर भी पुलिस ने फ्लैग मार्च किया, जहां दो समुदायों के लोग रहते हैं.


अराजक तत्वों पर नजर-एसपी
एसपी अभिषेक ने कहा कि जिले में राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर पहले से ही पुलिस शहर के उन स्थानों चौराहों पर लगकर अराजक तत्वों पर नजर बनाए हुए हैं, जो शहर में रातों में बेवजह गड़ियों से घूमते हैं. एसपी ने फ्लैग मार्च कर क्षेत्रीय लोगों को सुरक्षा का विश्वास दिलाया. उधर कानपुर में हुए बबाल को लेकर एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने उपद्रवियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की बात कही है. 


Kanpur Violence: हिंसा को लेकर योगी सरकार पर भड़का विपक्ष, जानें- अखिलेश यादव और मायावती ने क्या दी प्रतिक्रिया