Kanpur Viral Video News: कानपुर से मानवीय संवेदना को हिलाकर रख देने वाली एक तस्वीर सामने आई है, जहां एक बहू अपनी सास को बेरहमी से पीटती दिख रही है. आसपास के लोगों ने इसका वीडियाे बनाया है. वृद्ध सास को बेरहमी से पीटती बहू का वीडियो वायरल हुआ है. चकेरी थाना क्षेत्र में लाल बंगला इलाके के घाऊ खेड़ा का ये वीडियो बताया जा रहा है. यह वीडियो आसपास के रहने वाले लोगों ने बनाया है. उनके अनुसार बुजुर्ग महिला को रोजाना इसी तरह प्रताड़ित किया जाता है.


वीडियो में साफ दिख रहा है किस तरह बुजुर्ग महिला घसीट-घसीटकर उसकी बहू पीट रही है. मामला चकेरी थाना क्षेत्र के लालबंगला के घाउखेड़ा का है. मानवीय संवेदना को हिलाकर रखने वाले इस वीडियो के सामने आने के बाद कानपुर पुलिस एक्शन में आ गई है.


वीडियो पर जॉइंट सीपी ने लिया एक्शन


कानपुर पुलिस के जॉइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो का संज्ञान लिया और मामले की विस्तृत जांच एसीपी कैंट मृगांक शेखर त्रिपाठी को सौंप दी.


वृद्ध सास को बेरहमी से पीटने वाली बहू को चकेरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बहु को पुलिस ने एसीपी कोर्ट में पेश कर 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया. कई लोगों के अनुसार बुजुर्ग महिला को रोजाना प्रताड़ित किया जाता था. मामला चकेरी थाना क्षेत्र के लालबंगला के घाउखेड़ा का है. 


इसे भी पढ़ें:


Uttar Pradesh News: अमेठी की इस छात्रा को इसरो ले जाएंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, जानें- क्या है पूरा मामला


UP Politics: यूपी में बीजेपी के लिए बहुत अहम है मई का ये महीना, नेताओं को इन तीन मुद्दों पर है फैसले का इंतजार