Kanpur Viral Video: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक कार चालक की दबंगई का वीडियो सामने आया है जो कि हैरान कर देने वाला है. कानपुर में एक ट्रक और कार में टक्कर हो गई, इसके बाद कार के चालक ने जबरन ट्रक के ड्राइवर को कार के बोनट पर बिठा दिया और कार दौड़ा दी. जो लोग आसपास मौजूद थे उन्होंने इस घटना का वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है.


बता दें कि फिल्मी अंदाज में तेज रफ्तार कार चालक ने जाजमऊ पुल पर यह स्टंट किया. कार के आगे बोनट पकड़े युवक लटका रहा लेकिन कार चालक ने कार नहीं रोकी. कार के बोनट पर लटका हुआ युवक डीसीएम का चालक था. डीसीएम और कार में आमने सामने टक्कर हुई थी.


पुल पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाया है


बताया जा रहा है कि मामूली कहासुनी में कार चालक डीसीएम चालक को जबरन साथ ले गया. पुल पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाया है. लापहवाही इतनी बड़ी थी कि कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था. सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो आ गया है जिसे देख रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं. ये वीडियो जितनी तेजी से वायरल हो रहा है उतना ही इसे देखने वाले लोग आश्चर्यचकित हो रहे हैं.



पिस्तौल दिखाने के आरोप में गिरफ्तारी


वहीं दूसरी तरफ पश्चिम उत्तर प्रदेश में एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर साझा एक वीडियो में पिस्तौल दिखाने और 'डॉन' बनने की घोषणा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि ऋतिक मलिक की वह सोशल मीडिया पोस्ट वायरल होने के बाद उसे ट्रोनिका सिटी पुलिस ने लोनी के जप्ती इलाके से गिरफ्तार किया. ट्रोनिका सिटी थाने के अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मलिक के पास से .315 बोर की देशी पिस्तौल और एक नकली पिस्तौल बरामद हुई है. वह मुजफ्फरनगर जिले के सरनवाली गांव का निवासी है.


यह भी पढ़ें-


UP Bakra Eid Guidelines: सीएम योगी बोले- किसी भी सार्वजनिक स्थल पर बर्दाश्त नहीं होगी कुर्बानी


इंदिरा गांधी की 'इमरजेंसी' पर फिल्म बनाएंगी कंगना रनौत, प्रयागराज का दौरा करेंगी, सियास बवाल शुरू