कानपुर विजन योजना के लिए जनता से मांगी राय, KDA की वेबसाइट पर दे सकते हैं सुझाव
Kanpur Latest News: कानपुर विजन योजना के लिए सांसद रमेश अवस्थी की सलाह पर सुझाव विंडो खोली गई है. निवासी पांच अगस्त तक केडीए की वेबसाइट और केएमसी के पते पर भी अपने सुझाव दे सकते हैं.
Kanpur Today News: सरकार से मंशा और अधिकारियों तैयारियां विकास की राह को और भी सरल और सुंदर करने में जुटी है, जिसके चलते साल 2051 तक कानपुर के विकास पर योजनाएं बनाई जा रही है और उनको लेकर तैयारियां भी तेज है, लेकिन कानपुर विकास प्राधिकरण और शहर के अन्य विकास से जुड़े विभागों के साथ हुई बैठक एक कमरे में तय की गई. लेकिन अब जनप्रतिनिधियों के आग्रह और शहर के समुचित विकास को लेकर एक अनोखी पहल शुरू की गई है, जिसमें शहर की जनता अपने सुझाव से ये बताएगी की आज के कानपुर और भविष्य के कानपुर में क्या तब्दीलियां होनी चाहिए.
आने वाली 5 अगस्त तक शहर की जनता कानपुर विकास प्राधिकरण और आनी केडीए को अपने सुझाव देगी कि शहर के विकास में क्या क्या बदलाव किए जाएं, जिससे शहर का विकास अनोखा हो सके और आने वाले समय में लोग आज के कानपुर की तुलना अन्य कानपुर से कर सकें.
आम जनता से मांगे सुझाव
विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की बैठक भले ही तेजी से काम कर रही हो और ये काम साल 2051 के विजन को ध्यान में रखकर किया जा रहा है, जिसके चलते सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले शहर के बीजेपी नेता सांसद ने मिलकर केडीए अधिकारियों को ये सलाह दी कि जिस कानपुर के विजन को तैयार कर रहे हो उसमें जनता को राय और उसके मशवरे के बहुत जरूरत है, जिसके चलते अब केडीए ने आम जनमानस से सुझाव मांगे हैं. जैस नालियां कैसी हों, सड़कें कैस हों, यातायात, और मार्केट कैसा होना चाहिए. ये सुझाव आने वाले दस साल और उसे आगे के दस साल को लेकर तैयार किया जा रहा है, जिसके चलते केडीए ने www.kdaindia.co.in पर अपने सुझाव भेज सकते हैं.
क्या बोले बीजेपी सांसद रमेश अवस्थी?
वहीं इस नए और अनोखे फैसले को लेकर संसद रेस अवस्थी ने बताया कि वो विजन 2051 की तैयारी में हैं और इस तैयारी में शहर की जनता का राय जानना बहुत जरूरी है. जल्द से जल्द भविष्य के कानपुर का खाका तैयार किया जाएगा. जिसमें नए कानपुर की रूपरेखा दायर होगी, जिसके चलते 21 तारीख से 5 अगस्त तक ये अभियान चलेगा.
ये भी पढ़ें: बरेली पुलिस ने 37 दंगाइयों को दबोचा, मोहर्रम जुलूस के दौरान हुआ था विवाद