Kanpur Rain News: कानपुर शहर में सुबह तड़के हुई तेज बारिश ने शहर के मिजाज को बदल दिया. बारिश के चलते शहर के तमाम इलाके बारिश के पानी से जलमग्न हो गए सड़कें दिखाई देना बंद हो गईं, कई फुट पानी भर जाने से शहर के नगर निगम और जल निगम के कामों की पोल खोल दी. पानी की निकासी और चोक नालों ने पानी को सड़कों पर भरे रहने दिया और लोग बारिश में त्राहिमाम कर बीच पानी के जाटव में निकलने को मजबूर रहे.
कानपुर की सड़कों पर बारिश ने हाल बेहाल कर दिया, अभी ये मानसून की शुरुआत है जिस विभाग को मानसून से पहले तैयार होना चाहिए था वो विभाग अभी तक चैन के नींद सो रहा था. नगर निगम ने बहुत से प्लान बनाए थे लेकिन धरातल पर प्लान की हकीकत बरसात ने साफ कर दी और पोल खोल दी. कानपुर का परेड चौराहे ,यतीमखाना रोड, खलासी लाइन, जूही पुली, वीआईपी रोड सभी पानी से भर गई और दरिया बन गई है. एक ओर लोग भीषम गर्मी से परेशान थे लेकिन अब इस भारी बारिश के बाद लोग कई जगह लग रहे जलभराव से परेशान हो रहे हैं.
क्या बोले मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडे
मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडे ने बताया कि आज बारिश 80 मिलीमीटर बारिश हुई है. आने वाले तीन दिनों तक लगातार बारिश होती रहेगी. इस बारिश में जगह-जगह सड़कों पर भरे पानी ने विभाग की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. इस बारिश के बाद से दिन और रात ठंडक होने लगेगी. ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश हुई है. इससे मौसम तो सुहाना हो गया, लेकिन शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कई घंटे बिजली गुल रही और जलभराव की समस्या से भी लोगों को एक बार फिर जूझना पड़ा.शहर की सड़कें पानी से भरने के चलते टापू बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: उत्तराखंड में राफ्टिंग का मजा नहीं उठा पाएंगे पर्यटक, 2 महीने के तक रिवर राफ्टिंग पर लगी रोक