Kanpur News:कानपुर में मौसम के बदलते मिजाज में फरवरी के दिनों में कभी धूप अपनी सख्ती दिखा रही है तो कभी ठंड हवाओं से सरसरी हो रही है ऐसे में मौसम विभाग ने एक बार फिर तेज ठंडी हवाओं और बारिश की आशंका जताई है.सुबह और शाम में बची हुई थोड़ी से ठंड के अहसास ने अभी सर्दियों की याद ताजा कर रखी थी लेकिन दिन चढ़ते ही तेज धूप में गर्मियों की दस्तक भी देना शुरू कर दी जिसको लेकर लोग अब अपने गर्म कपड़े भी पेटियों में रख चुके थे.


कानपुर के चंद्रशेखर कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 23 फरवरी को तापमान में गिरावट आएगी और 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं अपना असर दिखा सकती है और इसके साथ ही बारिश भी होगी,वहीं डॉक्टर एसएन पांडे ने बताया की प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में बारिश की शुरुआत हो सकती है और 21 से 23 फरवरी तक राज्य के कुछ हिस्सों को छोड़कर अधिकांश हिस्सों में बारिश हो सकती है और ओले भी पड़ने की संभावना है.


30 किलोमीटर प्रति घंटे से चलेंगी हवाएं
बारिश और ओले से भले ही मौसम में बदलाव आ जाए लेकिन मौसम विशेषज्ञ पांडे का कहना है की इससे फसलों पर भी प्रभाव पड़ेगा क्या 30 किलोमीटर प्रति घंटे से चलने वाली हवाएं और फसलों पर गिरने वाला ओला से फसलों को नुक्सान होना तय है क्योंकि यह हवा खड़ी हुई फसल को  गिरा देगी साथ ही  और इस समय दिखाई भी नही की जानी चाहिए.


मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों का अनुमानित तापमान- 21 फरवरी को अधिकतम 25, न्यूनतम 16 डिग्री, 22 फरवरी को अधिकतम 26, न्यूनतम 14 डिग्री, 23 फरवरी को अधिकतम 28, न्यूनतम 13 डिग्री रहने की संभावना जताई है. वहीं मौसम वैज्ञानिक पांडे ने बताया की ये हवाएं मध्य पाकिस्तान से बना हुआ है और ये 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ये जमीन से  लगभग 10 किलोमीटर ऊपर चल रही है,और जल्द ही ये हवाएं जमीन के पास आने वाली है जिससे आंधी  भी आ सकती है.


ये भी पढ़ें: UP Politics: अब सपा के बागियों के पास विकल्प क्या? किसका देंगे साथ, उनका फैसला तय करेगा भविष्य