Kanpur News: उत्तर भारत में पड़ रही भीषण ठंड से पूरा प्रदेश कंपकंपा रहा है. कानपुर का पारा नित नए रिकॉर्ड बना रहा है और आने वाले दिनों मौसम की ये बेरुखी और बढ़ने जा रही है. मौसम विभाग (IMD) की माने तो एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस (Western Disturbence) जो 11 तारीख को जम्मू कश्मीर से चलेगा, फौरी तौर पर तो राहत देगा लेकिन इसके बाद फिर 14 तारीख से मकर सक्रांति के बाद बेहद कड़ाके वाली ठंड पड़ेगी.


ये स्थिति पूरे कानपुर मंडल सहित गंगा के किनारे मौसम मॉडल को देखने से पता चल रही है. यानी अगले पखवाड़े तक कड़ाके की सर्दी जारी रह सकती है. इस बीच किसानों को सलाह दी जा सकती है कि जब तापमान कम होता है तो पाला पड़ने की पूरी संभावनाएं रहती है. ऐसे में किसान अपने आलू के खेतों में मटर के खेतों में नमी बरकरार रखें. खेतों में जो नमी रहती है उससे पहले का जो असर होता है, थोड़ा कम हो जाता है और फसलों को कम नुकसान पहुंचता है.


मौसम विभाग ने जताई ये संभावना
मौसम वैज्ञानिक जनमानस को सलाह दे रहे है कि इस तरह की सर्दी में घर से बाहर तभी निकले जब जरूरत पड़े और किसानों को सलाह दी जाती है कि वह खेतों पर काम पूरे कपड़े पहनकर जाएं ताकि ठंड से राहत मिले. साथ ही मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अलाव जरूर जलाएं और सर्दी से हर हालत में बचे. मौसम विभाग का मानना है कि एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस 11 तारीख को जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) से चलेगा, फौरी तौर पर तो यह राहत देगा, लेकिन इसके बाद फिर 14 जनवरी से मकर सक्रांति के बाद कड़ाके वाली ठंड पड़ेगी.


यह भी पढ़ें:-


Investors Summit: चेन्नई के औद्योगिक घरानों को UP में निवेश के लिए आमंत्रित करेगी टीम योगी, देश के 9 शहरों में रोड शो का आयोजन