Kanpur Well Water: उत्तर प्रदेश के कानपुर में सालों पुराना एक कुआं लोगों की आस्था का केंद्र बन गया है. करीब 50 सालों से सूखे कुएं में अचानक से पानी आ गया तो ग्रामीण इसे देखकर हैरान हो गए. ग्रामीणों की मानें तो कुएं में पानी रातों-रात आ गया और उन्होने कुएं में सांप भी देखे. ये बाते जब गांव में फैली तो ग्रामीणों ने कुएं की पूजा शुरू कर दी. धीरे-धीरे बात फैली तो आसपास के लोग भी कुएं के पास ढ़ोल-नगाड़ों के साथ पहुंचने लगे और वहां पूजन पाठ शुरू कर दिया.


इसके बाद यहां पर मेले जैसा माहौल हो गया और लोगों का कहना है कि ये चमत्कार उनके गांव में नवरात्रि के दौरान हुआ है. ग्रामीण दावा कर रहे हैं कि इस कुएं का पानी-पीने से कई प्रकार की बीमारियां समाप्त हो जाती हैं. घाटमपुर तहसील के चौबेपुर गांव में कई वर्षो पुराना कुआ है. लोगों का कहना है कि इस कुएं में करीब 50 वर्षो से पानी नहीं था कुंआ सूखा पड़ा हुआ था और इसका प्रयोग पूरी तरह से बंद हो गया था. यहां आसपास ग्रामीण कूड़ा डालते थे.


ग्रामीणों की मानें तो करीब एक हफ्ते पूर्व इसमें अचानक से पानी देखने को मिला साथ ही कुएं में सांप भी दिखाई दिए. जिसके बाद ग्रामीणों ने कुएं के आस पास साफ-सफाई करा दी और पूजन पाठ शुरू कर दिया. ग्रामीण कृपाशंकर ने बताया कि उन्हें विश्वास है कि ये काम नवरात्रि में मां की कृपा से हुआ है, ये देवीय चमत्कार है ये हमारे गांव के लिए शुभ संकेत हैं. महिला शिव देई ने दावा किया कि इस कुएं का पानी पीने से बीमारी दूर होती हैं. इस कुएं का पानी लोग घर परिवार की सुख शांति और बीमारियों को दूर करने के लिए ले जा रहे हैं. ये देवी मां की कृपा से हुआ है, महिला के अनुसार कई लोग ढोल नगाड़े के साथ यहां नवरात्रि में मुंडन संस्कार भी कराने आ रहे हैं.


UP Politics: कमलनाथ ने बोला 'अखिलेश-वखिलेश' तो चाचा रामगोपाल यादव भी हुए खफा, कहा- '...ये छुटभइये नेता हैं'