UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) जिले के बर्रा थाना क्षेत्र (Barra Police Station) में उस समय हड़कंप मच गया, जब शनिवार देर रात एक युवक के अपहरण की सूचना मिली. आनन-फानन में पुलिस की टीम और आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गए. पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज देखें और लोगों से जानकारी ली तो पता चला कि कार सवार लोग युवक से मारपीट करने के बाद अपहरण कर ले गए. पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी.
देर रात से ही पुलिस की कई टीमें मामले की जांच में जुट गईं. वहीं सुबह होने तक पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर अपहृत युवक को बरामद कर लिया, साथ ही कार भी बरामद कर ली. बताया जा रहा है कि अपहृत युवक शिवम शुक्ला के एक विधवा महिला से संबंध हो गए थे और दोनों लगातार फोन पर बात कर रहे थे. इसकी वजह से महिला का बेटा नाराज था. ऐसे में शनिवार देर रात उसने अपने साथियों के साथ शिवम शुक्ला को घर से बुलाया, फिर मारपीट कर साथियों के साथ कार से अगवा कर लिया. अब पुलिस मामले में हिरासत में लिए गए लोगों और अपहृत युवक से पूछताछ कर रही है.
अपहृत युवक के घर आए थे चार लोग
अपहृत युवक के भाई हरिओम शुक्ला ने बताया, "मेरे घर में चार अज्ञात आदमी आए, उनको हम जानते नहीं थे. उन्होंने कहा कि ओम कैफे वालों को बुला दीजिए तो मैंने अपने भाई को बुला दिया. चारों व्यक्ति बात करते हुए पीछे वाली गली की तरफ गए और उसको मारते हुए गाड़ी में डालकर ले गए. इसके बाद हमने 112 नंबर पर इसकी सूचना दी, फिर सभी पुलिस के अधिकारी यहां पर आ गए थे. गली में लगे सीसीटीवी टीवी में हमने देखा तो एक लड़का मेरे भाई को मारता भी दिखाई दे रहा है.
पुलिस ने क्या कहा?
वहीं इस पूरे मामले पर एसीपी अभिषेक पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि बर्रा से हरिओम शुक्ला का अज्ञात लोगों की ओर से उनके घर के सामने से अपहरण कर लिया गया था. इसकी सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना बर्रा पुलिस की तत्परता से अपहरण किए युवक को सकुशल बरामदी कर ली गई है. अपहरण के दौरान प्रयोग की गई कार के साथ साथ दो लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया गया. मामले में जांच और पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी की रणनीति को अपनाकर कांग्रेस ने बनाया खास प्लान, इस तरह बढ़ेगा जनाधार