Kanpur Accident News: तेज रफ्तार का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में रफ्तार और खराब मौसम का मिश्रण बहुत खराब माना जाता है और जान का खतरा बराबर बना रहता है. ऐसा ही एक हादसा कानपुर देहात से सामने आया है. यहां अकबरपुर थाना क्षेत्र के इटावा कानपुर हाइवे पर ऑटो की टक्कर से पति-पत्नी ट्रक के सामने आ गए और ट्रक ने दोनों को रौंद दिया. जिससे पत्नी की मौके पर मौत हो गई और पति की हालत नाजुक बनी हुई है.


कानपुर देहात के रहने वाले छोटेलाल अपनी पत्नी रूपा के साथ बैंक गए हुए थे और वहां से पैसे निकालकर वापस अपने घर की ओर जा रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर उनकी साइकिल के सामने आ गया. स्पीड ज्यादा होने के चलते जोरदार टक्कर हुई जिससे छोटेलाल और उनकी पत्नी उछलकर ट्रक के सामने गिर गए. हाइवे पर आ रहे तेज ट्रक ने दोनों को रौंद दिया. हादसे में मौके पर रूपा की मौत हो गई और छोटेलाल घायल हो गए. 


गुस्साए लोगों ने हाइवे पर लगाया जाम


इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया. जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझकर जाम खुलवाया और घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. साथ ही मृत महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने बताया कि इस हादसे में घायल शख्स को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. 


पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश


पुलिस ने बड़ी मशक्कत के साथ हाइवे पर लगे जाम को खुलवाया और एक्सीडेंट करने वाले ट्रक और ऑटो चालक को ढूंढ रही है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपी ऑटो चालक और ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है जिन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.  


ये भी पढ़ें- 


Ram Mandir: अयोध्या में कल से शुरू होगा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव, जानें- 16 से 22 जनवरी तक कब होंगे कौन से कार्यक्रम