Kanpur Teacher Murder Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर से शिक्षक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. शातिर पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी. मृतक सरकारी स्कूल में प्राइमरी शिक्षक के पद पर तैनात था. महिला ने पति की हत्या के लिए चार लाख रुपये की सुपारी दे रखी थी. हत्यारों ने कार से कुचलकर युवक की हत्या की ताकि ये हत्या नहीं सड़क हादसा लगे. पुलिस ने बुधवार को हत्या का खुलासा करते हुए महिला, उसके प्रेमी और कार चालक को गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी अब भी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.
कार से कुचलकर की हत्या
शहर के देहली सुजानपुर में रहने वाले राजेश गौतम सुभौली गांव में प्राइमरी शिक्षक के पद पर तैनात थे और पत्नी उर्मिला उर्फ पिंकी के साथ रहते थे. राजेश बीती 4 नवंबर की सुबह रोज की तरह ही मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. मॉर्निंग वॉक के दौरान ही स्वर्ण जयंती विहार इलाके में एक कार ने उन्हें कुचल दिया था. जिसमें उनकी मौत हो गई थी. राजेश को कुचलने के बाद कार एक बिजली के पोल से टकरा गई थी. जिससे उसका टायर फट गया और कार सवार उसे वहीं छोड़कर भाग गए थे. राहगीरों के साथ-साथ पुलिस भी इस मामले को सड़क हादसा समझ रही थी.
पुलिस को ऐसे मिला सुराग
मृतक के भतीजे कुलदीप ने चाचा की मौत को लेकर कई जगह जाकर सीसीटीवी फुटेज चेक कराए. सीसीटीवी में एक जगह ये दिखाई दिया कि घटना के पहले दो कारें घटना स्थल के पहले दिखाई दी. शक होने पर मृतक के भतीजे ने पुलिस को ये सब जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की तो धीरे धीरे कहानी खुलती चली गई. मामले में मृतक के भतीजे द्वारा खोजबीन और पैरवी करने से मृतक की पत्नी घबरा गई और कुलदीप के खिलाफ ही थाने में पति की हत्या कराने की शिकायत कर दी. जिसके बाद सभी का शक पत्नी उर्मिला की तरफ चला गया.
हत्या के लिए दी 4 लाख की सुपारी
पुलिस की जांच में सामने आया कि पत्नी उर्मिला के उनके मकान बनाने वाले शैलेंद्र सोनकर के साथ संबंध हो गए थे और दोनों ने मिलकर कुछ महीने पहले से ही राजेश की हत्या की प्लानिंग शुरू कर दी थी. राजेश के पास तीन करोड़ की बीमा पॉलिसी और करोड़ों की संपत्ति थी. जिसके बाद उर्मिला ने प्रेमी शैलेंद्र के साथ मिलकर ये प्लान बनाया था कि हत्या ऐसे हो जो सड़क हादसा लगे. कार से एक्सीडेंट कराने के लिए उर्मिला ने सुमित कठेरिया और विकास सोनकर को 4 लाख रुपये की सुपारी दी थी.
पुलिस ने तीन आरोपियों को भेजा जेल
एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि राजेश गौतम बीते 4 नवंबर की सुबह 6 बजे टहलने के लिए निकले थे. उर्मिला ने प्रेमी शैलेंद्र को सूचना दी कि राजेश टहलने के लिए घर से निकल चुका है. सुमित कठेरिया और विकास सोनकर ने अपनी कार से राजेश गौतम का पीछा किया. इसके बाद उचित दूरी से सुमित कठेरिया ने अपनी कार से कुचलकर राजेश गौतम की हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी उर्मिला, उसके प्रेमी शैलेंद्र और एक सुपारी किलर विकास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि सुमित की तलाश चल रही है.
ये भी पढ़ें: Pratapgarh News: शादी में डीजे पर गाना बजाने को लेकर विवाद, बीच-बचाव करने आए युवक की मौत